सोमवार, 18 जनवरी 2021

एफसी गोवा द्वारा क्लब के नेशनल साकर कैम्प्स आनलाइन का प्रोग्राम घोषित

 एफसी गोवा द्वारा क्लब के नेशनल साकर कैम्प्स आनलाइन का प्रोग्राम घोषित 



प्रतिभागी बेसिक प्रोग्राम मुफ्रत  प्राप्त कर सकते हैं या एडवांस लर्निंग के लिए पेड पैकेज का विकल्प चुन सकते हैं

संवाददाता

देहरादून। एफसी गोवा ने घोषणा की है कि आरबी लीपजिग की मदद से क्लब के ‘नेशनल सज्ञकर कैम्प्स आनलाइन’ प्रोग्राम को तीन पैकेजों की शक्ल में उपलब्ध कराया जाएगा। 6 से 18 वर्ष की उम्र के प्रतिभागियों के लिए डिजाइन किए गए इन तीनों पैकेजों में से किसी भी पैकेज में प्रतिभागी अपनी पसंद, दिलचस्पी और प्राथमिकता के अनुसार नामांकन करा सकते हैं। 

लान्च किए गए बिगिनर प्रफी, बिगिनर स्टैंडर्ड और बिगिनर मैक्स तीन पैकेज है। एपफसी गोवा के फुटबाल निदेशक रवि पुष्कुर ने कहा कि आरबी लीपजिग के साथ हमारी भागीदारी सुनिश्चित करेगी कि देश भर के फुटबाल प्रेमी सर्वश्रेष्ठ सुविधाओं तक अपनी पहुंच बना सकें और पफुटबाल से जुड़ी अपनी महत्वाकांक्षाएं पूरी कर सकें।

आरबी लीपजिग के तकनीकी निदेशक क्रिस्टोफर वीवेल ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि यह प्रोग्राम बच्चों के भविष्य का निर्माण करने तथा उन्हें उन्मुक्त होकर खुद को अभिव्यक्त करने में सहायक सिद्व होगा।

नेशनल साकर कैम्प्स आनलाइन एफसी गोवा और आरबी लीपजिग के बीच हुई रणनीतिक साझेदारी का पहला कदम है। यह अपनी तरह का पहला ऐसा प्रोग्राम है, जहां बच्चे देश में कहीं पर भी घर बैठे एक सुगठित ढंग से फुटबाल की बुनियादी बातें और तकनीक सीख सकते हैं।

बिगिनर प्रफी पैकेज में 20 ट्रेनिंग वीडियो, आरबी लीपजिग के प्रशिक्षकों द्वारा 2 विशेष सत्र और प्रतिमाह एक मूल्यवर्धन सत्र शामिल है। मूल्यवर्धन सत्रा में न्यूट्रीशन, चोट प्रबंधन, रणनीति बनाने आदि के विशेषज्ञों के साथ चलने वाले सत्र शामिल होंगे। यह पैकेज निःशुल्क है और इसमें कोई भी अपना नामांकन करा सकता है।

बिगिनर स्टैंडर्ड मासिक पैकेज में 20 ट्रेनिंग वीडियो, आरबी लीपजिग के प्रशिक्षकों द्वारा 6 विशेष सत्र और 2 मूल्यवर्धन सत्र शामिल हैं। इसके अलावा इसमें 2 कोच-संवाद, एफसी गोवा के खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के साथ 2 मास्टर क्लास और पूरे महीने भर चलने वाला एक ट्रेनिंग प्लान भी शामिल है। एक माह के लिए इस पैकेज की कीमत 1750 रुपए है तथा यह नामांकन के लिए उपलब्ध है।

आखिर में तीन माह का बिगिनर मैक्स पैकेज प्रतिभागियों को न केवल बिगिनर स्टैंडर्ड पैकेज के सभी लाभ प्रदान करता है, बल्कि उनको एफसी गोवा और आरबी लीपजिग की नेशनल साकर कैम्प वाली को-ब्रांडेड जर्सी मुफ्रत में दी जाती है। इस पैकेज की कीमत 5250 रुपए है तथा यह नामांकन के लिए उपलब्ध है।

एफसी गोवा के जूनियर सदस्यों को 10 फीसदी का डिस्काउंट भी दिया जाएगा। यह जूनियर सदस्यता बच्चों को एफसी गोवा की बेमिसाल एक्सेस प्रदान करती है, जिसके तहत वे खिलाड़ियों से बातचीत कर सकते हैं, उनको क्लब की जर्सी मुफ्रत मिलती है और अन्य कई सुविधाएं उन्हें प्राप्त होती हैं।

बिगिनर स्टैंडर्ड और बिगिनर मैक्स पैकेज की उपलब्धता सीमित है तथा इसमें ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर दाखिला दिया जाएगा। नेशनल साकर कैम्प्स आनलाइन 15 फरवरी को शुरू होंगे और इनके लिए केवल 10 फरवरी तक ही पंजीकरण स्वीकृत किए जाएंगे।

इनमें से किसी भी पैकेज में नामांकन कराने के लिए ीhttps://soccercamps.fcgoa.in/courses पर जाएं और फुटबाल से जुड़े अपने सपनों को पूरा करने का अवसर हाथ से न जाने दें। एफ़सी गोवा के नेशनल साकर कैम्प्स आनलाइन प्रोग्राम के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए ीhttps://soccercamps.fcgoa.in/home पर जाएं प्रोग्राम की सभी खास अपडेट हासिल करने हेतु एफसी को इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक पर फालो करें- @fcgsoccercamps


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant-page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...