दूसरों की बीवी में क्यों दिलचस्पी दिखाते हैं मर्द
प0नि0डेस्क
देहरादून। वैसे एक कहावत बहुत प्रसिद्व और आम है कि दूसरों की बीवी और अपने बच्चे सबको प्यारे लगते है। लेकिन दूसरों की बीवियों को हर मर्द क्यों देखता है, यह आम और बड़ा सवाल है। क्यों मर्दों के मन में दूसरों की बीवियों को देखकर ऐसी इच्छा होती है कि काश मेरी बीवी भी ऐसी ही होती?
शादी एक ऐसा लड्ढू है जो खाए वो पछताए, जो ना खाए वो भी पछताए। खासकर मर्दों के मामले में ऐसी दुविधा रहती है। ऐसे में जब तक वो कुंवारे रहते हैं तब तक उन्हें शादी करने की बड़ी जल्दी रहती है। लेकिन एक बार जब उनकी शादी हो जाती है तब कुछ ही सालों में वो पछताने लगते हैं। ऐसे में कई बार ऐसा देखा गया है कि अकसर मर्दों को अपने घर की बीवी से ज्यादा दूसरों की बीवियों में दिलचस्पी होती है। ऐसे में ये विचार हमेशा आता होगा कि आखिर मर्द ऐसा क्यों करते हैं।
दरअसल मर्दों की फितरत होती है कि वो हर चीज से बहुत जल्दी बोर से होने लगते हैं। खासकर ऐसा संबंधों को लेकर बताया गया है। मर्दों को हमेशा रोमांच और नयापन पसंद होता है। ऐसे में जब वो कुछ साल लगातार अपनी बीवी के साथ गुजार लेते हैं तो वो बोर से हो जाते हैं। उनके पास अपनी बीवी के बारे में जानने के लिए कुछ बाकी नहीं रहता। क्योंकि शादी के पहले वो अपनी बीवी को इतनी अच्छी तरह से नहीं जानते हैं इसीलिए शादी के समय और उसके कुछ सालों बाद तक उनके मन में बीवी को लेकर बड़ा उत्साह सा रहता है। लेकिन एक बार बीवी को पूरी तरह जान लेने के बाद उन्हें उसमें कुछ खास इंट्रेस्टिंग नहीं लगता।
ऐसे में जब वो किसी दूसरे की बीवी को देखते हैं तो उनके बारे में जानना चाहते हैं। और उनमें जाने अनजाने में दिलचस्पी लेने लगते हैं। लेकिन पुरुषों को क्या पता कि जिस तरह स्त्री के बारे में हम इतना कुछ जानना चाहते हैं तो क्या आपने उस बारे में जानने की कोशिश की कि जिस महिला को घूर-घूर कर देख रहे हैं क्या उसका पति उससे खुश होगा। आपकी तरह ही वो भी बिलकुल ऐसे ही दूसरों की बीवियों को ताड़ता होगा कि काश यही मेरी पत्नी होती।
लगभग सभी मर्दों की आदत होती है कि वो दूसरों की पत्नी को ताड़ते रहते हैं। कोई कितना भी शरीफ क्यों ना हो, यदि उसके सामने एक खूबसूरत महिला आ जाए तो वो एक बार उसे जी भरके देखेगा। बस यही वजह है कि यदि सामने वाले की बीवी खूबसूरत हो तो फिर आपका पति ही नहीं बल्कि सभी के पति भी उसे देखते हैं और उसमें दिलचस्पी लेते हैं।
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।