आबकारी आयुक्त से शराब ओवर रेटिंग में बेचे जाने की शिकायत
कांग्रेसियों ने आईएसबीटी/ट्रांसपोर्ट नगर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में शराब ओवर रेट में बेचे जाने की शिकायत की
संवाददाता
देहरादून। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा के नेतृत्व में महानगर कांग्रेसजनों ने आबकारी आयुक्त से मुलाकात कर उन्हें शराब बिक्री में हो रही धांधली ओवर रेटिंग से संबधित ज्ञापन प्रेषित कर उचित कार्रवाही किये जानें की मांग की।
ज्ञापन के माध्यम से लाल चंद शर्मा नें कहा कि आईएसबीटी/ट्रांसपोर्ट नगर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में शराब बिक्री ओवर रेट पर की जा रही है। उक्त दुकानों पर जांच पड़ताल की गयी तो पाया गया कि शराब की बिक्रि ओवर रेटिंग पर की जा रही है।
उन्होंंने कहा कि सरकार द्वारा अंग्रेजी/देशी शराब पर एमआरपी से अधिक पर विक्रेता शराब नहीं बेच सकता है लेकिन जनता की शिकायत पर जब उक्त दुकानों पर स्थानीय पार्षद रमेश कुमार मंगू स्वयं पहुंचे तो पाया कि उक्त शराब दुकानदार शराब को ओवर रेटिंग पर बेच रहे थे।
स्थानीय पार्षद द्वारा इसका विरोध किया गया। विरोध के दौरान स्वयं शराब की दुकान पर स्थित कर्मचारियों ने ओवर रेटिंग की बात को कुबुला है जिसका विडियो उनके पास उपलब्ध है। उन्होंंने कहा कि लगातार इस तरह की शिकायतें सामनें आ रही हैं जिसका कांग्रेस पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है।
लाल चंद शर्मा ने मांग की उक्त प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्रवाही की जाये तथा गुणवत्ता की भी जांच की जाये।
इस दौरान रमेश कुमार मंगू, दिप बोहरा, अनूप कपूर, राजेश परमार, सिद्धार्थ, राहुल, रोबिन पंवार, प्रियांश छाबड़ा, सुभाश धस्माना आदि उपस्थित थे।
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।