शनिवार, 16 जनवरी 2021

व्हाट्सऐप का विकल्प बन सकता है सिग्नल ऐप

 व्हाट्सऐप का विकल्प बन सकता है सिग्नल ऐप

सिग्नल आपकी प्राइवेसी को सिक्योर करने का वादा करता है



प0नि0डेस्क

देहरादून। सिग्नल ऐप, व्हाट्सऐप और टेलीग्राम की तरह का एक मल्टीमीडिया मैसेंजिंग ऐप है। इसे सिग्नल फाउंडेशन और सिग्नल मैजेंजर एलएलसी के स्वामित्व में बनाया गया है। यह कंपनी बिना किसी फायदें के काम करती है। यह विकीपीडिया की तरह एक नान प्रोफिट फाउंडेशन है जो प्राइवेसी को किसी के साथ शेयर नही करता है।

बता दे कि सिग्नल ऐप को माक्सी मर्लिन्सपाइक ने बनाया है जो सिग्नल फाउंडेशन के सीईओ है और एक अमेरिकन क्रिप्टोग्राफर भी है। इससे पहले ब्रेन एक्शन ने 2013-2014 में सिग्नल फाउंडेशन की स्थापना की थी।

सिग्नल ऐप्लिकेशन को एंड्रायड, आईओएस, विंडो और मेक डिवाइस में आसानी से डाउनलोड कर इस्तेमाल किया जा सकता है। सिग्नल प्राइवेट मैंसेजर है जो आपको प्राइवेसी को सिक्योर रखने का वादा करता है। आपकी प्राइवेसी को लेकर सिग्नल ऐप की टैगलाइन से हैलो टू प्राइवेसी है। जिसका हिंदी में गोपनीयता के लिए नमस्ते कहो, मतलब हैं।

सिग्नल ऐन डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। सिग्नल को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टारेर से सिग्नल ऐप डाउनलोड करना है। सिग्नल ऐप को अपने मोबाइल मंे इंस्टाल होने के बाद इसे ओपन करना है। ओपन करते ही आपको एक प्राइवेसी से रिलेटेड मैसेज शो होगा। यहां कंटीन्यू पर क्लिक करना है।

इसके बाद सिग्नल ऐप आपसे कांटेक्ट, फोन काल्स की परमिशन मांगेगा। इसको ऐलाव करना होगा। अब आपको सिग्नल ऐप पर अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना है। जैसे आप व्हाट्सऐप और टेलीग्राम में करते है। सिग्नल ऐप पर रजिस्टर करते समय आपको ह्यूमन वैरीफाई के लिए कैप्चा कोड भरना होगा। यह गूगल का होगा।

इसके बाद आपको एक ओटीपी भेजा जायेगा जिसमें 6 अकों का ओटीपी डाल कर वैरीफाई कर लीजिये। अब आपको सिग्नल ऐप्लिकेशन में अपना प्रोफाइल सेटअप करना होगा। इसमें आपका नाम और उपनाम डाल कर नेक्ट पर क्लिक कर दीजिये। सिग्नल ऐप आपसे एक पिन क्रियेट करने के लिए कहेगा। यहां आप यूपीआई पिन की तरह 4 अंकों का पिन डाल दीजिये। अब आप सिग्नल ऐप को आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...