गुरुवार, 14 जनवरी 2021

शांति संभव है

शांति मनुष्य की बुनियादी जरुरत है और वह मनुष्य के अन्दर ही है। 

हमारे ही अन्दर है अच्छाई और बुराई। 
शांति संभव है


पीएस नेगी
देहरादून। प्रेम रावत शांति के विषय में चर्चा करने वाले  अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वक्ता हैं । वे विगत 53 वर्षों से  सारे विश्व में लोगों के  जीवन में शांति लाने के  लिए प्रयासरत हैं । उनके इस महानतम कार्य के लिए मलेशिया में, एशिया पैसेफिक ब्रांड एसोसिएषन द्वारा उन्हें "लाइफ टाइम एचीवमेंट" पुरस्कार से  सम्मानित किया गया। 
प्रत्येक  मनुष्य के अंदर शांति की संभावना को प्राप्त करने  की प्रेरणा देने की उनकी योग्यता के लिए उन्हें कई सरकारी एवं  शैक्षणिक संस्थानों द्वारा "शांति दूत" की उपाधि प्रदान की गयी है । उनका यह सन्देश विश्व के 95 से अधिक देशों में 75 से ज्यादा भाषाओँ में उपलब्ध है । प्रेम रावत ने बहुत छोटी उम्र से ही मानव कल्याण एवं शांति के सन्देश के प्रचार एवं  प्रसार का अभियान आरंभ कर दिया था। 
मात्र तेरह वर्ष की आयु में लंदन, लाॅस एंजिलिस और अन्य मुख्य अंतर्राष्ट्रीय  शहरों से प्राप्त आमन्त्रण पर उन्होंने विभिन्न देशों के लोगों को संबोधित करना शुरू कर दिया था। उनका यह महत्वपूर्ण सन्देश है कि शांति हर एक मनुष्य की बुनियादी जरूरत है। शांति हर मनुष्य के लिए संभव है। उनके जीवन का उदेश्य विश्व में  जन-जन तक अपना यह सन्देश पहूंचाना है। छोटे-छोटे अनौपचारिक कार्यक्रमों से लेकर वृहद अंतराष्ट्रीय कार्यक्रमों तक, विश्वविद्यालयों के ऑडिटो रियम से लेकर लाखों लोगों की बैठने की क्षमता रखने वाले स्टेडियम व छोटे छोटे गावों तक, यूनाइटेड नेशन्स का फोरम सेन्टर, आइर्आइटी, दिल्ली, हाॅरवर्ड एवं ऑक्सफोर्ड  विष्वविद्यालय, यूरोपियन पार्लियामेंट, आस्ट्रेलियन एवं न्यूजीलैंड पार्लियामेंट सहित विश्व के अनेक प्रतिष्ठित मंचों पर वे अपना सन्देश सुना चुके हैं ।

अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...