एनसीटीई द्वारा एनआईओएस डीलएड को प्राथमिक शिक्षक के रूप में नियुक्ति हेतु मान्यता का विरोध
विरोध में बीएड टीईटी वर्षवार प्रशिक्षित महासंघ की एक अहम बैठक
संवाददाता
रुड़की। एनसीटीई द्वारा एनआईओएस डीलएड को प्राथमिक शिक्षक के रूप में नियुक्ति हेतु मान्यता प्रदान करने के संबंध में जारी पत्र के विरोध में बीएड टीईटी वर्षवार प्रशिक्षित महासंघ की एक अहम बैठक नेहरू स्टेडियम मे सम्पन्न हुई। बैठक में हरिद्वार जनपद तथा आसपास के अनेक बीएड टीईटी वर्षवार प्रशिक्षितों तथा डाइट संस्थागत डीलएड प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।
बैठक में उपस्थित सभी प्रशिक्षित बेरोजगारों ने एक सुर मे एनआईओएस डीलएड की मान्यता को असंवैधानिक करार दिया तथा केंद्र तथा राज्य सरकार को चुनौती दी कि यदि प्राथमिक शिक्षक भर्ती में एनआईओएस डीलएड पर विचार किया जाता है तो प्रशिक्षित बेरोजगार उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा।
बीएड टीईटी महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता अर्पण जोशी ने कहा कि एनआईओएस डीएलएड एक कार्यक्रम है जो कि बिना प्रवेश परीक्षा का पब्लिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए मात्र सेवारत प्रशिक्षण है, जो कि कार्यक्रम है न कि पाठ्यक्रम। इस कार्यक्रम की समयावधि मात्र 18 माह थी तथा इस कार्यक्रम हेतु अनिवार्य शैक्षिक योग्यता उच्चतर माध्यमिक थी एवं आयु का निर्धारण भी नहीं किया गया था। एनआईओएस डीएलएड सेवारत प्रशिक्षण है जो कि नई नियुक्ति के लिए बिल्कुल भी मान्य नहीं है। यह प्रशिक्षण पब्लिक विद्यालयों में सेवारत शिक्षकों को 31 मार्च 2019 तक प्रशिक्षित मात्र करवाने के लिए सम्पन्न किया गया। शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने हेतु संवैधानिक रूप से अयोग्य व अमान्य एनआईओएस डीएलएड को गतिमान भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित करने हेतु बिल्कुल भी विचार न किया जाए।
बीएड टीईटी वर्षवार प्रशिक्षित महासंघ की हरिद्वार इकाई के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि यदि राज्य सरकार जाने-अनजाने में हम बीएड (टीईटी प्रथम) प्रशिक्षित बेरोजगारों की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं करती है तथा हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ या अधिकारों का हनन करती है तो हमें मजबूरन उच्च न्यायालय/सर्वाेच्च न्यायालय की शरण में जाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
बीएड टीईटी वर्षवार प्रशिक्षित महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजीव राणा ने देहरादून में समाचार पत्रों को दिए अपने वक्तव्य में कहा है कि बीएड टीईटी वर्षवार प्रशिक्षित महासंघ के पदाधिकारी डाइट संस्थागत डीएलएड प्रशिक्षुओं महासंघ के पदाधिकारियों के संपर्क में है तथा जल्द ही दोनों संघटन मिलकर एनसीटीई के आदेश के खिलापफ संयुक्त रूप से शासन तथा प्रशासन के उच्च अधिकारियों से एनआईओएस डीएलएड को प्राथमिक शिक्षक भर्ती में सम्मिलित ना करने लिए वार्ता करेंगे ।
बैठक में बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजीव राणा, महासचिव बलबीर बिष्ट, कोषाध्यक्ष अरविंद राणा महामंत्री विवेक नैनवाल, प्रवक्ता अर्पण जोशी, अभिषेक भट्ट, मनोज रावत, महासंघ की हरिद्वार इकाई के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार, देशराज प्रधान, अरविन्द कुमार, सुनील कुमार, प्रवीण, जयवीर, जल सिंह, जय कुमार आदि सहित अनेक बीएड टीईटी वर्षवार अभ्यर्थी उपस्थित थे।
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।