गुरुवार, 21 जनवरी 2021

कोई भी एसएसपी और थाना प्रभारी पूरा नहीं कर पाये न्यूनतम कार्यकाल

कोई भी एसएसपी और थाना प्रभारी पूरा नहीं कर पाये न्यूनतम कार्यकाल



सूचना अधिकार के अन्तर्गत नदीम उद्दीन को उपलब्ध सूचना से खुलासा

संवाददाता

काशीपुर। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पुलिस सुधार के तौर पर पुलिस अधिनियम 2007 में शामिल धारा 28 में जिले के प्रभारी (एसएसपी) की पदावधि दो वर्ष तथा थाने में प्रभारी के रूप में तैनात पुलिस अधिकारी की पदावधि एक वर्ष है। लेकिन पुलिस एक्ट लागू होने के बाद उधमसिंह नगर जिले में कोई भी एसएसपी तथा पिछले 4 वर्षों में 68 थाना प्रभारी/कोतवाल यह अवधि पूर्ण नहीं कर सके हैं।

काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर कार्यालय से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के कार्यकाल व पुलिस एक्ट के अन्तर्गत न्यूनतम कार्यालय से पहले हटाये गये थाना प्रभारियों की सूचना मांगी थी। लोक सूचना अधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक ने 2016 से न्यूनतम अवधि से पहले हटाये गये थाना प्रभारियोें की सूचना पत्रांक 391 के साथ उपलब्ध करा दी।

उपलब्ध सूचना के अनुसार न्यूनतम कार्यकाल एक वर्ष से पहले हटाये गये 68 थाना प्रभारियों में 3 थाना जसपुर, 4 थाना काशीपुर, 6 थाना बाजपुर, 3 थाना रूद्रपुर, 5 थाना सितारगंज, 4 थाना किच्छा, 4 थाना खटीमा, 4 थाना कूण्डा, 5 थाना आईटीआई, 3 थाना पंतनगर, 4 थाना गदरपुर, 4 थाना दिनेशपुर, 4 थाना केलाखेड़ा, 2 थाना पुलभट्टा, 1 थाना ट्रांजिट कैम्प, 6 थाना नानकमत्ता व 6 थाना झनकईया के प्रभारी शामिल है। 

नदीम को एसएसपी उधमसिंह नगर के कार्यालय के बोर्ड की फोटो उपलब्ध करायी गयी है इससे स्पष्ट है कि 2008 से अब तक कोई भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपना न्यूनतम दो वर्ष की कार्यकाल अवधि पूर्ण नहीं कर सके है।

उपलब्ध सूचना के अनुसार जून 2007 से कार्यरत पीवीके प्रसाद 10 माह में अप्रैल 2008 में हटाये गये जबकि डीजे घिल्डियाल 10 माह में अप्रैल 2009 में हटाये गये, इनके बाद जीएन गोस्वामी 14 माह में जून 2010 में, अजय रौैतेला 14 माह में अगस्त 2011 में, जीएस मर्ताेलिया मात्र दो माह में अक्टूबर 11 में हटाये गये। इसके उपरान्त एक माह डीआईजी अभिनव कुमार के पास प्रभार रहने के उपरान्त पुष्पक ज्योति को नवम्बर 11 में एसएसपी बनाया गया, जो मात्र 5 माह के कार्यकाल के बाद अप्रैल 2012 में हटाये गये।

इसके बाद एनए भरणे 7 माह में नवम्बर 12 में तथा उनकेे बाद एएस ताकवाले 6 माह में मई 13 में व श्रीमती रिधिमा अग्रवाल 17 माह में अक्टूबर 14 में हटाया गया। इसके बाद अपने दूसरेे कार्यकाल में एनए भरणे एक वर्ष में अक्टूबर 15 में तथा केवल खुराना 5 माह में मार्च 16 में हटाये गये। इसके बाद दूसरे कार्यकाल में एएस ताकवाले मात्र दो माह मे मई 16 मंे, कृष्ण कुमार वीके मात्र एक माह में मई 16 तथा पुनः एएस ताकवाले 4 माह में सितम्बर 16 में हटा दिये गये। 

इनके उपरान्त सेंथिल एके राज 6 माह में मार्च 2017 में तथा सदानन्द दांते 19 माह में अक्टूबर 18 में, कृष्ण कुमार वीके 2 माह में दिसम्बर 18 में तथा उनके बाद 1 जनवरी 2019 से 10 जुलाई 2020 तक कार्यरत रहे बरिन्दर जीत सिंह 19 माह में हटाये गये। इनके उपरान्त 10 जुलाई 2020 से वर्तमान एसएसपी दलीप सिंह कुंवर कार्यरत है।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...