गुरुवार, 14 जनवरी 2021

उत्तराखंड पावर जूनियर इंजिनीयर्स एसोसिएशन सेवानिवृत्त प्रकोष्ठ का गठन

उत्तराखंड पावर जूनियर इंजिनीयर्स एसोसिएशन सेवानिवृत्त प्रकोष्ठ का गठन

ई0 जीएन कोठियाल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं ई0 कर्ण सिंह संरक्षक मनोनीत



संवाददाता

देहरादून। उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन के आजीवन संरक्षक ई0 जीएन कोठियाल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सेवानिवृत्त सदस्यों ने प्रतिभाग किया। बैठक में सेवानिवृत्ति के पश्चात एकजुट होकर सुख-दुःख में सहभागिता निभाने एवं सेवानिवृत्त सदस्यों की समस्याओं के समाधान करने हेतु सेवानिवृत्त प्रकोष्ठ का गठन करने की जरूरत के मद्देनजर उत्तराखण्ड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन (सेवानिवृत्त प्रकोष्ठ)  का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से ई0 जीएन कोठियाल को सेवानिवृत्त प्रकोष्ठ का अध्यक्ष एवं ई0 कर्ण सिंह को संरक्षक मनोनीत किया गया। 

अन्य पदाधिकारियों में ई0 आरके जैन को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ई0 डीएस गौड़ को उपाध्यक्ष, ई0 एसके जैन को सचिव, ई0 एमएम लाल को वित्त सचिव, ई0 आरके शर्मा को उपसचिव कुमायूं क्षेत्रा, ई0 एमपी त्रिपाठी को उपसचिव गढ़वाल क्षेत्र, ई0 रामनाथ सैनी को उपसचिव यूजेवीएनएल, ई0 महेश चंद्र गोयल को संगठन सचिव, ई0 एके स्वामी को प्रचार सचिव तथा ई0 केके त्यागी को लेखा निरीक्षक मनोनीत किया गया।

सभा मंे वक्ताओं ने कहा कि सेवानिवृत्त कार्मिकों की समस्याओं को गम्भीरता से नहीं लिया जा रहा है। विद्युत पिफक्स चार्ज जी पूर्व के कार्मिकों के चिकित्सा भत्ते से कटता था अब वह बेचारे वृद्वों को सबस्टेशन/सब डिवीजन के धक्के खाकर जमा कराने पड़ते हैं। बैठक में इस विषय पर भी चिंता जताई गयी कि पारिवारिक पेंशनर को आवंटित विद्युत खपत को भी आधा कर दिया गया है। 

जीएन कोठियाल ने कहा कि कोई भी वरिष्ठ नागरिकों को उचित सम्मान देने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित कार्यकारणी शीघ्र ही प्रबन्ध निदेशक, सचिव ऊर्जा एवं मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी व्यथा सुनाएगी ताकि उचित कार्यवाही की जा सके।

सभा में ई0 आरएस नेगी, ई0 आईडी सती, ई0 वाईपी सिंह, ई0 वीडी गुप्ता, ई0 आरएन सक्सेना, ई0 राजकुमार सिंह, ई0 एमपी गोयल, ई0 एमसी गोयल, ई0 एससी दत्ता, ई0 वीके गर्ग, ई0 एसडी सहाय, ई0 एसके गोयल, ई0 एसके वर्मा, ई0 एसके पालीवाल, ई0 आरएन सिन्हा, ई0 जेबी सिंह, ई0 जेसी शर्मा, ई0 एससी शर्मा, ई0 जेएम कुकरेती, ई0 डीवी सिंह, ई0 आरएन सिंह, ई0 धर्मपाल, ई0 केसी सोलंकी, ई0 डीपी सिंह, ई0 वीएस सिंह आदि सेवानिवृत्त सदस्य मौजूद रहे।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...