शनिवार, 2 जनवरी 2021

सरकारी कर्मचारियों को जनवरी से चार फीसदी डीए!

 सरकारी कर्मचारियों को जनवरी से चार फीसदी डीए!



इससे सरकारी कर्मचारियों को ग्यारह फीसदी जुड़कर मिलेगा महंगाई भत्ता

प0नि0ब्यूरो

देहरादून। पहली जनवरी 2021 से महंगाई भत्ता डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी मिलना तय है। इससे केंद्रीय और राज्यकर्मियों के साथ ही पेंशनरों का डीए 24 फीसदी से बढ़कर 28 फीसदी हो जाएगा। इससे पहले जुलाई 2020 में महंगाई भत्ता में 3 फीसदी की वृद्वि हुई थी। विशेषज्ञों के अनुसार इससे पहले जुलाई 2020 से 3 फीसदी और जनवरी 2020 से 4 फीसदी डीए देय है। 

जनवरी से 4 फीसदी और देय होने पर कुल डीए 11 फीसदी अतिरिक्त डीए मिलना है। वर्तमान में डीए प्रफीज होने के कारण जुलाई 2021 से देय महंगाई भत्ते में कुल 11 फीसदी डीए जोड़कर भुगतान होगा। अभी 17 फीसदी डीए मिल रहा है।

महंगाई भत्ता के बारे में गणना करने वाले एजी आफिस ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान में सिटिजन्स ब्रदरहुड के अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी ने बताया कि दिसंबर के सूचकांक में 8 अंकों की कमी होती है तो डीए 3 फीसदी और यदि 24 अंकों की वृद्वि होती है तो डीए 5 फीसदी देय होगा। किसी एक महीने में इतनी कमी या वृद्वि संभव नहीं है। इसलिए डीए 4 फीसदी देय होगा। दिसंबर माह का सूचकांक एक माह बाद जारी होगा। डीए वृद्वि से केंद्र सरकार के 50 लाख कर्मचारी व 60 लाख पेंशनर के साथ यूपी समेत विभिन्न राज्यों के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को लाभ होगा।



अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...