सदन में किसानों के मुद्दे पर संसदीय कार्य मंत्री ने झूठ बोला: मोर्चा
#इकबालपुर चीनी मिल से संबद्ध गन्ना किसानों के भुगतान का था मामला
#सदन की मर्यादा को भी सरकार ने किया तार-तार
#23 दिसंबर तक चीनी मिल ने नहीं किया था समितियों को भुगतान, सरकार ने कहा हो गया भुगतान
#इकबालपुर चीनी मिल को आज भी चुकाना है 195 करोड़ रुपया किसानों का गत सत्रों का
संवाददाता
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि सरकार के प्रवक्ता/संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक द्वारा 23 दिसंबर 2020 के विधानसभा सत्र के दौरान इकबालपुर चीनी मिल से संबद्ध गन्ना किसानों का शत प्रतिशत भुगतान होने की बात जोर शोर से कही। वहीं विपक्ष भी किसानों को सरकार/मिल द्वारा भुगतान न किए जाने से आक्रोशित था तथा उक्त मामले में सरकार द्वारा बयान दिया गया कि गन्ना किसानों को सरकार/ चीनी मिल सीधे भुगतान न कर संबंधित सहकारी समितियों को करती है। दस्तावेजों /पुष्ट प्रमाण की बात करें तो सहकारी गन्ना विकास समिति लि0 इकबालपुर द्वारा स्पष्ट किया गया कि वर्तमान पेराई सत्र 2020-21 का दिनांक 23-12- 2020 तक गन्ना किसानों का भुगतान किसी भी चीनी मिल द्वारा समिति को नहीं किया गया है।
नेगी ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के मामले में सदन में झूठ बोलना एक तरह से लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन है तथा ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार का लोकतंत्र में विश्वास नहीं रह गया है। अगर पूर्व सत्रों के गन्ना भुगतान की बात करें तो चीनी मिल द्वारा किसानों का विगत पेराई सत्रों का लगभग 195 करोड रुपए आज भी देना है। मोर्चा ने धृतराष्ट्र की भूमिका निभा रहा राजभवन से सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।