बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात
वर्तमान मेंं गतिमान भर्ती प्रक्रिया को लेकर ज्ञापन सौंपा
संवाददाता
नैनीताल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत से कैंप कार्यालय पर बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल भुवन सिंह के नेतृत्व में मिला। प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को उत्तराखंड राजकीय प्राथमिक शिक्षा सेवा नियमावली के अनुसार बीएड वर्ष वार प्रशिक्षित के चयन हेतु प्रशिक्षण वर्ष की श्रेष्ठता व गुणाक के आधार पर वर्तमान में गतिमान भर्ती प्रक्रिया में सेवानिवृत्त और पदोन्नति के 31 मार्च 2021 के पदों को सम्मिलित करवाने को लेकर ज्ञापन सौंपा ।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने उन्हेंं अवगत कराते हुए कहा कि उत्तराखंड के तीन जनपदों की भर्ती का विज्ञापन देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल विज्ञापित होने में काफी विलंब किया जा रहा है, जिसमें नैनीताल जिले के अंतर्गत माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी का विधानसभा क्षेत्र भी आता है! साथ ही उधम सिंह नगर में सामान्य विज्ञापन प्रकाशित नहीं किया गया। प्रतिनिधिमंडल ने इसे शीघ्र विज्ञापित करने की मांग की गई है ।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष बंशीधर भगत ने शिक्षा सचिव की अनुपस्थिति में, शिक्षा सचिव के पर्सनल सेक्रेटरी से बीएड टीईटी वर्ष वार प्रशिक्षित महासंघ की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने के साथ-साथ सभी जिले जहां पर विज्ञप्ति जारी नहीं हुई के लिए अपने स्तर से प्रयास करके विज्ञापन जारी करने के आदेश दिए तथा प्रशिक्षित महासंघ को आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी।
प्रतिनिधिमंडल में भुवन सिंह, दीपक चंद्रा, गंगा बिष्ट, सुमित गोस्वामी सहित अनेक बीएड टीईटी वर्ष वार अभ्यार्थी उपस्थित थे ।