बुधवार, 20 जनवरी 2021

व्हाट्सऐप में खप जाता है डाटा तो यह आजमाये

 डाटा खपत को कम करने के लिए केवल सेटिंग्स में करें बदलाव

व्हाट्सऐप में खप जाता है डाटा तो यह आजमाये



प0नि0डेस्क

देहरादून। लाकडाउन वजह से लोग इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल करने लगे। सोशल डिस्टेंसिंग के चलते लोगों का रुझान इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफार्म्स की तरफ बढ़ा। चाहें परिवार और दोस्त कितने ही दूर क्यों न रहते हों, लेकिन व्हाट्सऐप के जरिए एक-दूसरे से कनेक्टेड रह सकते हैं। इसे दुनिया की सबसे लोकप्रिय ऐप कहा जाता है। एक-दूसरे से बात करने का यह तरीका लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय है।

जितने लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं उतनी ही इंटरनेट की खपत बढ़ती है। इससे फोन पर लोड पड़ता है साथ ही इंटरनेट का खर्च बढ़ जाता है। इसके लिए इंटरनेट की खपत को कम करने की जरूरत है। यह खपत मैनुअली भी कम किया जा सकता हैं। इसके लिए केवल व्हाट्सऐप की कुछ सेटिंग्स में बदलाव करना होगा। 

कुछ स्टेप्स को फालो करना होगा। सबसे पहले व्हाट्सऐप ओपन करें। इसके बाद राइट साइड में दिए गए तीन वर्टिकल डाट्स पर टैप करें। यहां दिए गए विकल्पों में से सेटिंग्स पर टैप करें। फिर कुछ आप्शन्स दिखाई देंगे। इसमें से डाटा एंड स्टोरेज यूजेज विकल्प पर टैप करना होगा। यहां लो डाटा यूजेज का विकल्प दिया गया होगा, इसे टर्न आन कर दें।

फोटोज और वीडियोज के जरिए भी डाटा खपत कम कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले व्हाट्सऐप सेटिंग्स पर जाएं। इसके बाद डाटा एंड स्टोरेज यूजेज पर टैप करें। इसके बाद व्हेन यूजिंग मोबाइल डाटा पर टैप करें। यहां दिए गए सभी विकल्पों को अनचेक कर दें और व पर टैप कर दें। बाकी के दोनों विकल्पों व्हेन क्नेक्टेड आन वाई-फाई और व्हेन रोमिंग के विकल्पों में भी सभी विकल्पों को अनचेक कर दें और व पर टैप कर दें।

इससे वीडियोज और फोटोज के जरिए अगर ज्यादा डाटा खर्च हो रहा होगा तो इससे कंज्पशन कम हो जाएगी। जब चैट बैकअप ले रहे हों तो वीडियो का बैकअप न लें। क्योंकि यह तो स्पष्ट ही है कि व्हाट्सऐप पर वीडियो अपलोड और डाउनलोड करने के लिए डाटा की खपत ज्यादा होती है। ऐसे में जो भी अनावश्यक वीडियोज हों उनका बैकअप न ही लें तो बेहतर होगा। क्योंकि चैट बैकअप भी इसे क्लाउड पर अपलोड करने के लिए डाटा का इस्तेमाल करता है। इसके लिए व्हाट्सऐप सेटिंग्स में जाना होगा। फिर चैट बैकअप करते समय नीचे दिए गए वीडियो के सामने टागल को आफ कर दें। इससे व्हाट्सऐप में मौजूद वीडियोज का बैकअप नहीं होगा।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...