टीम बचपन ने हर्ष और उल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस
गंगोलीहाट। देश भर में 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस मनाया गया । राष्ट्रीय पर्व पर गंगोलीहाट की बचपन टीम ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभायी।
टीम बचपन टीम के सभी सदस्यों का उत्साह इस दिन देखते ही बनता था। बचपन टीम द्वारा इस दिन को खास बनाने की विशेष तैयारी की गयी थी। इसके लिए सभी सदस्यों ने कुछ दिन पहले ही योजना तैयार की। योजना के तहत पूरी टीम 26 जनवरी के दिन प्रातः काल तैयार होकर सबसे पहले नजदीक स्थित बिजलीघर गंगोलीहाट में होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
26 जनवरी की सुबह ठीक इसी तरह हुई। बचपन टीम बिजलीघर गंगोलीहाट में ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुई। सभी बच्चों ने मन से राष्ट्रीय गान गाया। सभी बच्चों को बहुत अच्छा लगा। अपनी पूर्व तैयारी के तहत बचपन टीम के सदस्यों ने इस अवसर पर अपने विचार भी प्रस्तुत किये।
बचपन टीम की सदस्य एवं साहित्यिक संकलन की संपादक जया पंत ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि हम सबको आजादी देश पर जान न्यौछावर करने वाले वीर क्रांतिकारियों की वजह से ही मिली है। हमें उन के आदर्शों पर चलना चाहिए। अपना संदेश देते हुए जया ने कहा कि हम सबको मिल जुलकर रहना चाहिए क्योंकि अकेली लकड़ी को तोड़ना आसान होता है जबकि पूरे गट्ठर को तोड़ पाना मुश्किल होता है।
बचपन टीम सदस्य मनीष ने बताया कि हमारा गणतंत्र विश्व के सबसे महान गणतंत्रों में से एक है। उन्होंने संविधान बनाने में बाबा भीमराव अंबेडकर एवं सम्पूर्ण समिति के योगदान के बारे में जानकारी दी।
बचपन टीम सदस्य रोहन मेहरा ने बताया कि ठीक इसी दिन 72 साल पहले हमारा संविधान लागू हुआ था। तभी से हर वर्ष इस दिन को गणतंत्र दिवस के तौर पर मनाया जाता है। परेड की जाती है।
बचपन टीम सदस्य वत्सल रावत ने बताया कि 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ और उसके उपरांत देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ० राजेन्द्र प्रसाद ने झंडा फहराया। तबसे प्रतिवर्ष दिल्ली में देश के राष्ट्रपति एवं राज्यों में महामहिम राज्यपाल के द्वारा राष्ट्रध्वज फहराया जाता है।
बचपन टीम के जूनियर सदस्य त्रिजल ने सबको गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने अपने पाठ्यक्रम से अपनी प्रिय कविता - ' देश बड़ा हो जायेगा ' भी सुनायी। कविता सुनाते हुए उन्होंने कहा कि-
मीठे बोल अगर बोलो तो
अपनापन बढ़ जाएगा
बिना रुके चलते जाओ तो
तुम्हें लक्ष्य मिल जाएगा
अगर ईंट पर ईंट धरो तो
महल खड़ा हो जाएगा
अच्छे अच्छे काम करो तो
देश बड़ा हो जाएगा।
इस अवसर पर मौजूद अन्य सभी बच्चों ने भारत माता की जय, वन्दे मातरम, जय हिन्द आदि के जोरदार नारे लगाए। सभी ने राट्रपिता महात्मा गाँधी और लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण करते हुए उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन भी किया।
कार्यक्रम में मौजूद समस्त सदस्यों ने जोरदार तालियों से बचपन टीम का उत्साहवर्धन किया।
बचपन टीम संयोजक पवन नारायण रावत ने कहा कि बचपन टीम ने गणतंत्र दिवस पर बड़े ही हर्ष और उल्लास से अपनी प्रस्तुति दी है जोकि अत्यंत सराहनीय है। हमारे वीर क्रांतिकारियों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों ने कितने लम्बे संघर्ष के बाद हमें आजादी दिलाई और किस तरह कड़ी मेहनत के बाद बाबा भीमराव अंबेडकर एवं पूरी समिति ने हमारा संविधान तैयार किया , इसकी जानकारी नई पीढ़ी को होना बेहद जरूरी है। बचपन टीम ने गणतंत्र दिवस पर संविधान और स्वतंत्रता सैनानियों को याद किया एवं उनसे सम्बन्धित जानकारी साझा कर बेहतरीन प्रस्तुति दी है।
बिजलीघर की तरफ से बचपन से टीम को मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर बचपन टीम के सदस्य जया, रोहन, मनीष, वत्सल, त्रिजल, गुन्नू ,भावना, बबिता, अंशु एवं अन्य मौजूद रहे।
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।