रविवार, 17 जनवरी 2021

बगीचे के औजारों के जंग हटाने के उपाय

 बगीचे के औजारों के जंग हटाने के उपाय



प0नि0डेस्क

देहरादून। यदि आपको बागवानी का शौक है और आपके घर में बगीचा है तो अवश्य ही आपके पास इससे संबंधित कई औजार होंगे। अक्सर बगीचे के औजारों इस्तेमाल करने पर इसमें जंग लग जाता है। इसे कभी अनदेखा न करें क्योंकि जंग औजारों को खराब कर देते हैं। कुछ ऐसे उपाय हैं जिन्हें अपनाकर इन औजारों को चमका सकते हैं।

सफेद सिरके के जरिए बगीचे के औजारों को जंग से मुक्त रखा जा सकता है। इसके लिए औजारों पर सिरके का छिड़काव या काटन में सिरका भिगोकर लगा दीजिये और 20 से 30 मिनट के लिए ऐसे भी छोड़ दीजिये। 30 मिनट बाद इसे पानी से साफ कर लीजिये और धूप में सूखने के लिए रख दीजिये। इससे औजार चमक जायेंगे। 

बेकिंग सोडा की मदद से भी औजारों से जंग को हटा सकते है। इसके लिए एक बर्तन में बेकिंग सोडा और लेमन जूस को मिलकर पेस्ट तैयार कर लीजिये और जंग लगे हिस्से पर इस पेस्ट को अच्छे से लगाकर कुछ देर छोड़ दीजिये। थोड़ी देर बाद इसे सुखें कपड़ें से साफ कर लीजिये। इससे औजार से जंग निकल जाएगी।     

बालू की मदद से भी पुराने से पुराने औजारों से जंग की सफाई की जा सकती है। इसके लिए एक बाल्टी में बालू भर लीजिये और औजारों को इसमें डालकर एक से दो दिन के लिए छोड़ दीजिये। दो दिन बाद जब औजारांे को बाहर निकालेंगे तो कापफी हद तक जंग गायब हो जायेगी।

नींबू और सफेद सिरके की मदद से भी औजारों को साफ किया जा सकता है। इसके लिए गुनगुने पानी में नींबू का रस, सफेद सिरके के कुछ बूंद को डालकर एक मिश्रण तैयार कर लीजिये और टूल्स पर स्प्रे करके कुछ मिनट के लिए छोड़ दीजिये। कुछ मिनट बाद इसे साफ कर लीजिये। इससे जंग आसानी से हट जाएंगी। 

लोहे से बने औजार बहुत जल्दी जंग पकड़ लेते हैं। पानी और मिट्टी के चलते औजार जल्दी खराब भी हो जाते हैं। ऐसे में बगीचे के लिए स्टील के औजार का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें जंग नहीं पकड़ते और अधिक दिन चलते हैं।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...