बाबा हरदेव सिंह महाराज के 67वें जन्मदिवस पर वृक्षारोपण
निरंकारी सत्संग भवन रेस्टकैम्प में किया गया वृक्षारोपण
संंवाददाता
देहरादून। निरंकारी बाबा हरदेव सिंह महाराज के 67वें जन्मदिवस के अवसर पर निरंकारी सत्संग भवन रेस्टकैम्प में वृक्षारोपण किया गया, इस दौरान अनेक श्रद्धालू मौजूद रहे।
गौर हो कि हर वर्ष निरंकारी जगत में इस दिन को गुरूपूजा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर सफाई अभियान, वृक्षारोपण आदि के द्वारा बाबा हरदेव सिंह की दी गयी
शिक्षाआओं को याद किया गया। बाबा हरदेव सिंह ने अपने विचारों में फरमाया है कि प्रदूषण अन्दर हो या बाहर दोनों ही हाॅनिकारक है। अर्थात हमारे मन के भीतर अंहकार, द्वेष, ईष्या, नफरत आदि भावों
से उत्पन्न होने वाला प्रदूषण आऔर हमारे वातावरण में होने वाला प्रदूषण दोनों ही मनुष्य को हाॅनि पहुंचाते है।
सत्संग से हमारा मन पवित्र होता है। ब्रहमज्ञान से मनुष्य इस परमपिता निरांंकार की पहचान कर पाता है, तभी मानव को स्वयं का ज्ञान भी होता है। इसी प्रकार हमारे आसपास साफ-सफाई होने एवं वृक्षारोपण करने से बाहरी वातावरण स्वच्छ होता है।