शनिवार, 20 फ़रवरी 2021

आपके पास ईमेल कहां से आया!

आपके पास ईमेल कहां से आया!



एड्रेस और लोकेशन इस तरह पता लगायें

प0नि0डेस्क

देहरादून। ज्यादातर नेटयूजर्स जीमेल का इस्तेमाल करते हैं। चाहें काम से संबंधित हों या फिर कोई इनविटेशन, यहां से कई तरह के कनवर्सेशन कर सकते हैं। हालांकि कई बार ऐसे ईमेल्स आते हैं जिनके सेंडर के बारे में पता नहीं होता है। आजकल फिशिंग समेत आनलाइन प्रफाड्स के इतने मामले बढ़ गए हैं कि इस तरह के मेल्स की तादाद भी हैकर्स द्वारा बढ़ा दी गई है।

कई बार इस तरह के ईमेल्स आते हैं जिन्हें देखकर शक होता है कि आखिर यह कहां से आया है और किसने भेजा है! ऐसे में कई बार जिज्ञासा होती है कि जो ईमेल भेजा गया है वो कहां से आया है और किसने भेजा है? कुछ तरीके हैं जिनके जरिए ईमेल की लोकेशन और एड्रेस का पता लगा सकते हैं।

ईमेल की लोकेशन और एड्रेस का पता लगाने के लिए तीन तरीके  हैं। पहला तरीका आईपी एड्रेस ट्रैक करना। दूसरा ई-मेल आईडी सर्च करना और तीसरा पफेसबुक के जरिए। सबसे पहले आईपी एड्रेस ट्रैक करने का तरीका हैं। जीमेल पर जिस भी ईमेल से मेल आया है उसे ओपन करें। फिर राइट साइड में टाइम के बराबर में दिख रहे बटन पर टैप करें। इसके बाद शो ओरिजनल पर टैप करें। इसके बाद एक नया टैब ओपन होगा। इसमें ईमेल भेजने वाले व्यक्ति के आईपी एड्रेस का पता चल जाएगा।

इसके बाद आईपी एड्रेस को कापी करना होगा। फिर Wolfram Alpha पर जाएं। यहां पर आईपी एड्रेस को सर्च करें। यहां से ईमेल की लोकेशन पता चल जाएगी। यह अगर कोई कंपनी है तो उसका नाम भी पता चल जाएगा।

दूसरा तरीका है ई-मेल आईडी सर्च करना। इसके लिए सबसे पहले pipl और pokio वेबसाइट पर जाना होगा। यहां से उस ईमेल आईडी को सर्च करें जिससे मेल आ रहे हैं। सर्च करने के बाद जिस व्यक्ति ने मेल भेजा है उसकी लोकेशन का पता चल जाएगा। हालांकि यह दोनों ही तरीके पेड हैं। इनके लिए यूजर्स को पेमेंट करना होता है।

तीसरा तरीका है फेसबुक। जिसकी लोकेशन पता लगानी है उसकी मेल आईडी ओपन करें। फिर फेसबुक के जाकर उसे सर्च करें। अगर इसी आईडी से व्यक्ति की ईमेल आईडी बनी होगी तो यहां से सब पता किया जा सकता है।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...