जर्नलिस्ट यूनियन आफ उत्तराखंड की डोईवाला इकाई की बैठक
जर्नलिस्ट यूनियन आफ उत्तराखंड पत्रकारों के हितों के लड़ाई लड़ता रहेगाः विजय शर्मा
संवाददाता
डोईवाला। जर्नलिस्ट यूनियन आफ उत्तराखंड़ की डोईवाला इकाई की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान यूनियन के प्रदेश कार्यालय मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि जर्नलिस्ट यूनियन आफ उत्तराखंड़ पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ता रहेगा।
जर्नलिस्ट यूनियन आफ उत्तराखंड़ की डोईवाला इकाई की बैठक के दौरान इस अवसर पर डोईवाला इकाई की कार्यकारिणी को एक साल के लिए विस्तार देने पर सहमति जताई गई। साथ ही बताया गया कि यूनियन के सभी सदस्यों का बीमा किया गया है।
यूनियन के प्रदेश कार्यालय मंत्री विजय कुमार शर्मा ने कहा कि जर्नलिस्ट यूनियन आफ उत्तराखंड के सदस्यों का यूनियन द्वारा बीमा करवाया गया है जिसका सभी को लाभ मिलेगा। उन्होंने जानकारी दी कि जर्नलिस्ट यूनियन आफ उत्तराखंड डोईवाला की अगली बैठक 8 फरवरी को डोईवाला प्रेस भवन में आयोजित होगी।
इस दौरान डोईवाला के वरिष्ठ पत्रकार उत्तम सिंह पंवार की दुकान में चोरी की घटना पर रोष जताते हुए यूनियन के सदस्यों ने कहा कि घटना के आरोपी ने पहले दुकान में सेंधमारी की और फिर अगले ही दिन चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। घटना से पत्रकार काफी आक्रोश में है। हालांकि घटना के खुलासे कि कोशिशों में लगी जाली ग्रांट पुलिस चौकी प्रभारी जैनेंद्र राणा के साथ डोईवाला कोतवाल सूर्य भूषण नेगी ने भी घटना के जल्द खुलासे का भरोसा दिया है।
इस दौरान पत्रकार आशिफ हसन, पारस गुप्ता ने यूनियन की सदस्यता ली। बैठक में संजय अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, पवन सिंघल, चन्द्र मोहन कोठियाल, उत्तम पंवार, संजय राठौर, ओमकार सिंह, अमरजीत सिंह के साथ तमाम डोईवाला इकाई के सदस्य मौजूद रहे।
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।