पेंशन स्वीकृति मामले में सहयोग को कर्मचारियों ने किया मोर्चा अध्यक्ष का अभिनंदन
# सुप्रीम कोर्ट की लार्जर बेंच ने की थी पेंशन मंजूर
#सिंचाई कर्मचारी वर्षों से पेंशन पाने के लिए थे बेताब #सरकार ने रोड़ा अटकाने को लगाया था एड़ी- चोटी का जोर
#मोर्चा ने शासन- सरकार के खिलाफ लड़ी थी कई वर्षों तक लड़ाई
संवाददाता
विकासनगर। सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपनी पेंशन स्वीकृति मामले में विशेष सहयोग/योगदान दिए जाने को लेकर जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया है | कार्यक्रम में नेगी ने कहा कि वर्षों से पेंशन की मांग कर रहे वर्क चार्ज एवं 10 वर्ष से कम अवधि की नियमित रूप से सेवा कर चुके सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन देने के मामले में सरकार ने कई बार उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों पर रोक लगाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया, अंततः मा. सुप्रीम कोर्ट की लार्जर बेंच ने सरकार को पेंशन देने के निर्देश दिए। कर्मचारियों की मांगों को लेकर मोर्चा द्वारा कई वर्षों तक लंबी लड़ाई लड़ी गई |
कर्मचारी नेता दिलबाग सिंह, मनिंद्र किशोर एवं जेपी त्यागी ने कहा कि मोर्चा द्वारा कर्मचारियों के हक में सड़क से लेकर शासन तक सरकार को जगाने का काम किया तथा दिन-रात लगकर शासन स्तर पर फाइलों के मूवमेंट एवं उनको शीघ्र पटल पर पहुंचाने हेतु अभूतपूर्व योगदान दिया गया। मोर्चा द्वारा सूचना आयोग में भी जबरदस्त पैरवी कर कर्मचारियों को न्याय दिलाने की दिशा में विशेष योगदान दिया गया।
अभिनंदन कार्यक्रम में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, विजय राम शर्मा, बृजेश चंद्र, श्यामलाल, गुलजार सिंह, प्रेम सिंह रावत, मुन्ना लाल शर्मा कुंवर सिंह नेगी, फकीरचंद पाठक, मो.असद, महेंद्र सिंघल ,प्रवीण, मो. गालिब, इदरीश, चौ. अमन, फरहाद आलम, मनोज राय, नारायण सिंह चौहान, सुशील भारद्वाज, इशरार जयंत चौहान, भीम सिंह बिष्ट, रहवर, केसी चंदेल, वीरेंद्र सिंह, चौ. मामराज, मो. इस्लाम, मो.नसीम, भजन सिंह नेगी,जाबिर अली, प्रवीण कुमार, श्रवण गर्ग आदि थे।