सोमवार, 1 फ़रवरी 2021

बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ का मांगों को लेकर धरना जारी

 बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ का मांगों को लेकर धरना जारी


राजनीतिक दबाव में नियमों को रखा जा रहा ताक परः महासंघ

संवाददाता

देहरादून। बीएड टीईटी महासंघ का अपनी दो प्रमुख मांगों को लेकर शिक्षा निदेशालय में धरना जारी है। महासंघ की मांगों में एनआईओएस को वर्तमान विज्ञप्ति से बाहर रखने तथा सेवानिवृत्ति एवं प्रमोशन से रिक्त 1500 पदों को वर्तमान विज्ञप्ति से जोड़ने को लेकर है।

इस दौरान महासंघ की महिला उपाध्यक्ष रेखा फरस्वाण ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि एनओईएस डीईएल ईडी कहीं से भी नियमावली का पालन नहीं करते, पिफर भी राजनीतिक दबाव में उनको भर्ती में शामिल करने का आदेश दिया गया जोकि पूर्णतया गलत है। 

उन्होंने कहा कि यदि ऐसे में उनको भर्ती प्रक्रिया से बाहर नहीं किया गया तो समस्त प्रशिक्षित आंदोलन करने को मजबूर होंगे। प्रशिक्षित वन्दना ने कहा कि सेवानिवृत्त तथा प्रमोशन से रिक्त हुए 1500 पदों को इसी भर्ती में शामिल किया जाये ताकि उन प्रशिक्षितों को रोजगार के अवसर मिल सके जो उम्र पार करने की दहलीज पर है। 

इस अवसर पर प्रीति, उर्मिला, सुनिता, जगत, जय वालिया, अतुल, मनवीर रावत एवं समस्त जिलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...