टेलीग्राम दुनिया का सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला ऐप
एजेंसी
नई दिल्ली। इंस्टैंट मैसेजिंग एप टेलीग्राम दुनिया का सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला नान गेमिंग ऐप बन गया है। टेलीग्राम की जनवरी में हुई कुल डाउनलोडिंग में 24 फीसदी हिस्सेदारी भारत की है। इसकी जानकारी सेंसर टावर ने अपनी नई रिपोर्ट में दी है। उसकी रिपोर्ट में कहा गया है जनवरी में टेलीग्राम को 63 मिलियन यानी 6.3 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया है जिनमें से 1.5 करोड़ डाउनलोड्स भारत में हैं।
टेलीग्राम ऐप की डाउनलोडिंग में यह इजाफा व्हाट्सऐप की नई पालिसी के आने के बाद देखने को मिला है, हालांकि व्हाट्सऐप ने अपनी पालिसी को फिलहाल तीन महीने के लिए टाल दिया है। भारत के बाद टेलीग्राम को सबसे ज्यादा इंडोनेशिया में डाउनलोड किया गया है।
सेंसर टावर की रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी में डाउनलोडिंग के मामले में टेलीग्राम पहले नंबर पर, टिकटाक दूसरे नंबर पर, सिग्नल तीसरे नंबर पर और फेसबुक चौथे नंबर पर रहा है। व्हाट्सऐप की स्थिति बहुत खराब है। व्हाट्सऐप पहले तीसरे नंबर पर था जो कि अब पांचवे पर पहुंच गया है।
टिकटाक को जनवरी में कुल 6.2 करोड़ डाउनलोड्स मिले हैं जिनमें से 17 फीसदी चीन से हैं। इसके बाद 10 फीसदी डाउनलोडिंग अमेरिका में हुई है। दिसंबर में टिकटाक सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला ऐप था और उस दौरान टेलीग्राम टाप-5 में भी नहीं था, लेकिन महज एक महीने में टेलीग्राम पहले पायदान पर पहुंच गया।
जनवरी में डाउनलोडिंग के मामले में इंस्ट्राग्राम 6ठे नंबर पर है और इसके बाद नान-गेमिंग ऐप में जूम, उमउक्स टकाटक, स्नैपचैट और मैसेन्जर की सबसे ज्यादा डाउनलोडिंग हुई है। डाउनलोड के ये आंकड़े गूगल प्ले-स्टोर और एपल के ऐप स्टोर दोनों के हैं।
टेलीग्राम ने जनवरी में बताया था कि दुनियाभर में उसके डाउनलोड्स की संख्या 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। महज 72 घंटे में टेलीग्राम पर 2.5 करोड़ नए यूजर्स रजिस्टर्ड हुए थे। इसकी जानकारी खुद टेलीग्राम के फाउंडर पावेल दुरोव ने दी थी। दरोव ने बताया कि टेलीग्राम के पास जनवरी के पहले सप्ताह में मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या 50 करोड़ थी जो कि अगले सप्ताह महज 72 घंटे में 52.5 करोड़ हो गई।
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant-page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।