गौरक्षा विभाग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने की विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात
गौ संरक्षण एवं संवर्धन के लिए किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया
संवाददाता
देहरादून। विश्व हिंदू परिषद गौरक्षा विभाग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा0 जयप्रकाश गर्ग ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से विधानसभा स्थित उनके कार्यालय कक्ष में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग द्वारा गौ संरक्षण एवं संवर्धन के लिए किए जा रहे कार्यों से विधानसभा अध्यक्ष को अवगत किया।
विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत कराया कि संस्था द्वारा गौ रक्षा हेतु लोगों को गौशाला बनाने एवं स्वावलंबी बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया जाता है वही किसानों को जैविक कृषि प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे किसानों की आजीविका एवं रोजगार के अवसर प्रदान हो, वहीं पलायन पर भी रोक लग सके। उन्होंने बताया कि गौरक्षा विभाग कर्ज मुक्त किसान, रोजगार युक्त नौजवान नारे को आधार मानकर देशभर में कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने उत्तराखंड राज्य में गौशाला स्थापित करने के लिए प्रदेश सरकार से जमीन उपलब्ध कराने हेतु विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष मांग रखी। वही इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के बीच जैविक खेती संबंधित विषय पर चर्चा की गई।
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।