सोमवार, 8 फ़रवरी 2021

आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ की प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक

 आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ की प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक



चिकित्सकों के लिए निदेशक नियमावली एवं डीएसीपी दिए जाने की वकालत

संवाददाता

देहरादून। द्रोण होटल में राजकीय आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ की प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गयी जिसमें निदेशक आयुर्वेद एवं यूनानी सेवाएं डा0 वाईएस रावत भी उपस्थित रहे।

राजकीय आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ (पंजीकृत) के प्रदेश मीडिया प्रभारी डा0 डी0सी0 पसबोला ने बताया कि मीटिंग में संवर्ग हित में कई प्रस्ताव पारित करते हुए वार्षिक सदस्यता शुल्क दुगुना कर दो हजार रूपए करने एवं आगे से आजीवन सदस्यता का नियम समाप्त करने जैसे निर्णय लिए गए। साथ ही निदेशक नियमावली, डीएसीपी, पेंशन प्रकरण एवं रजिस्ट्रार प्रकरण के सम्बंध में आयुष मंत्री डा0 हरक सिंह रावत को ज्ञापन दिए जाने पर सहमति बनी।

प्रान्तीय अध्यक्ष डा0 के0एस0 नपलच्याल द्वारा आयुष चिकित्सकों के लिए निदेशक नियमावली बनाने एवं जल्द डीएसीपी दिए जाने की पुरजोर वकालत की गयी। वहीं प्रान्तीय महासचिव डा0 हरदेव रावत ने पेंशन प्रकरण का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया। संघ आयुष मंत्री डा0 हरक सिंह रावत से भी मिला। मंत्री द्वारा संघ की सभी मांगों पर सकारात्मक आश्वासन दिया गया।

बैठक में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी देहरादून डा0 मिथिलेश कुमार, संयुक्त निदेशक डा0 एम0पी0 सिंह, डा0 आशुतोष पंत, डा0 डी0डी0 बधानी, डा0 हरिमोहन त्रिपाठी, डा0 के0एन0 भट्ट, डा0 गजेन्द्र बसेरा, डा0 दीपांकर बिष्ट, डा0 मीरा रावत, डा0 वन्दना डंगवाल, डा0 राकेश सेमवाल, डा0 चौकियाल, डा0 के0के0 पाण्डे, डा0 राकेश खाती, डा0 नीरज कोहली, डा0 आलोक शुक्ला, डा0 हरिद्वार शुक्ला, डा0 दिनेश जोशी, डा0 राकेश जोशी, डा0 एच0एस0 धामी, डा0 शैलेश जोशी, डा0 दिनेश शर्मा, डा0 सक्सेना आदि उपस्थित रहे।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant-page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...