दो परिवारों की आपसी रंजिश
शराब ठेके की बोली 510 करोड़ पहुंच गई
एजेंसी
हनुमानगढ़। जिले के गांव में एक शराब के ठेके के छुटने की चर्चाएं पूरे राजस्थान में हो रही हैं। यहां दो परिवारों की आपसी रंजिश से ठेके बोली बढ़ती चली गई। अंत में शराब का ठेका लेने के लिए रिकार्ड 510 करोड़ की बोली लगाई गई। जोकि प्रदेश के सभी शराब ठेकों में से लगी सबसे बड़ी बोली हो गई।
राज्य में शराब ठेकों की आनलाइन नीलामी प्रक्रिया के दौरान हनुमानगढ़ जिले की नोहर तहसील के खुईयां गांव में एक शराब दुकान की बोली 5 अरब 10 करोड़ 10 लाख 15 हजार 400 रुपये लगी है। जबकि आबकारी विभाग ने इस दुकान का रिजर्व प्राइज 72 लाख रुपये रखा था। पिछले साल यह दुकान 65 लाख रुपये में छूती थी, मगर इस बार 510 करोड़ की बोली लगने से सुनने वाले हैरान हैं। शराब दुकान की यह प्रदेश की सबसे महंगी बोली भी है। आबकारी अधिकारी चिमनलाल मीणा के मुताबिक बोली लगाने वाली किरण कंवर को डिमांड नोटिस भेज दिया गया है। उन्हें तीन दिन में रुपये जमा करवाने को लिखा गया है।
आबकारी अधिकारी के अनुसार प्रियंका कंवर ने भी बोली लगाई थी जो दूसरे स्थान पर रहीं। वहीं बताया जा रहा है कि दो परिवारों की प्रतिद्वंदिता के चलते बोली इतनी ऊंची चली गयी। कहा यह भी जा रहा है कि दुकान की बोली ना हो सके इसलिए इतनी ऊंची बोली लगाई गई है, क्योंकि राशि जमा ना करवाने पर सिपर्फ धरोहर राशि ही जब्त करने का प्रावधान है। इससे सरकार को पुनः ठेके की बोली लगवानी पड़ेगी।
अब ठेकेदार इतनी बड़ी रकम अगर भरेगा तो यह प्रदेश की सबसे महंगी दुकान हो जाएगी। मगर पिफलहाल यह मामला चर्चा में बना हुआ है।
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।