सोमवार, 1 मार्च 2021

भाजपा-कांग्रेस छोड़ आप में शामिल हुए दर्जनों युवा

 भाजपा-कांग्रेस छोड़ आप में शामिल हुए दर्जनों युवा



संवाददाता

मसूरी। पुराना राजपुर क्षेत्र में दर्जनों युवाओं व महिलाओं ने एक कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता नवीन पिरशाली के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। 

इस अवसर पर नवीन पिरशाली ने कहा कि जनता भाजपा कांग्रेस की अदल-बदल की सरकार से त्रस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जिस अवधारणा के साथ उत्तराखण्ड राज्य की परिकल्पना की गयी थी, आज वो अवधारणा पीछे छूट चुकी हैं। आज उत्तराखण्ड राज्य बनने के 20 साल बाद भी उत्तराखंडी अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। इसलिए प्रदेश  की जनता को आम आदमी पार्टी ही एकमात्र विकल्प और उम्मीद लग रही है। 

वही पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालें सूरज आंनद ने कहा कि हम सभी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के केजरीवाल माडल और उत्तराखण्ड में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के  मुद्दों को अपने एजेंडे में प्रमुखता से रखने पर से प्रभावित होकर उत्तराखण्ड के खुशहाल भविष्य के लिए आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं और आने वाले समय में और भी लोग मसूरी विधानसभा में पार्टी से जुड़ने वाले हैं।

एक अन्य कार्यक्रम में आदमी पार्टी मसूरी क्षेत्र के किशन नगर में पार्टी के वरिष्ठ नेता श्यामलाल नाथ के आवास पर पार्टी कार्यालय का भी उद्घाटन किया गया। उसके बाद इस क्षेत्र में भी उत्तराखण्ड में केजरीवाल अभियान की शुरुआत घर-घर जनसंपर्क कर शुरू किया गया।

इस अवसर पर प्रयाग सिंह नेगी, दीपेंद्र भंडारी, मनोज बिजल्वाण, सुदेश सैनी, सलमा, तहमीना, शबाना, किरण, सुमित दयाल, सुनील पंवार, हरपाल खत्री, विक्रम खत्री, विकास शर्मा, कमल राणा, राकेश, मुकुल कुमार, गौरव थपलियाल, जैक जापफरी व विशाल बंसल आदि उपस्थित रहे।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant-page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...