बुधवार, 17 मार्च 2021

परीक्षा के दबाव में आने से बचें

 परीक्षा देने जाने से पहले न हो गलती



परीक्षा के दबाव में आने से बचें

प0नि0डेस्क

देहरादून। एग्जाम डेट की लिस्ट आते ही उसका दबाव छात्रोें में दिखने लगता है। छात्र बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है, जब आखिर घंटे में गलती उन्हें परेशानी में डाल देती है।

आपने विषय की तैयारी अच्छे से की है, लेकिन आखिर घंटे में आप बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा केन्द्र पर पहुंच जाते हैं तो आपका उत्साह खटाई में पड़ जाता है। आप परीक्षा दे रहे हैं और आपका प्रवेश पत्र खो गया है तो आप एक लिखित आवेदन लेकर जायें और दोबारा प्रवेश पत्र देने को कहें। परीक्षा केन्द्र पर पहुंचकर आपको इस बात का अहसास होता है कि आपने प्रवेश पत्र खो गया है तो धैर्य न खोये बिना इसकी सूचना एग्जाम सुपरवाइजर को दें। आप उनसे एग्जाम में बैठने की अनुमति मांगे। इसके साथ ही केन्द्र के इन्वेजिलेटर को भी लेटर के जरिए इसकी जानकारी दें।

आप अपने प्रवेश पत्र फोटो कापी अपने साथ जरूर रखें। इसके साथ ही आप घर पर भी इसकी फोटो कापी रखें और घर के सदस्यों को इसके बारे में बता दें कि आपने कहां पर इसे रखा है। फोटो कापी से आपको परीक्षा में शामिल होने की अनुमति मिल जाएगी। परीक्षा देकर निकलें तो केन्द्र में एक लिखित पत्र दें कि अगले दिन आप मूल प्रवेश पत्र के साथ आएंगे। बेहतर तो यही होगा कि आप अभिभावक से परीक्षा खत्म होने से प्रवेश पत्र लेकर आने को कहें।

आप परीक्षा केन्द्र पर देर से पहुंचे हैं और आपको क्वेस्चन पेपर देर से मिला हो तो प्रेशर बढ़ जाता है। ऐसे में आप इन्वेजिलेटर से कहें कि वह आपको कुछ अधिक समय दे। आपका केस सही है तो आपको अतिरिक्त टाइम मिल सकता है।

परीक्षा कक्ष में कोई कागज आपके आसपास गिरा हुआ हो तो इसकी सूचना तुरंत इन्वेजिलेटर को दें। ऐसा न करने की सूरत में आपको एग्जाम में दोषी माना जा सकता है। कुल मिलाकर एग्जाम में जाने से पहले ही इन बातों पर गौर कर लें। इससे आप परेशानियों से बच सकते हैं।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...