घर बैठे मिलेंगी आरटीओ की अट्ठारह सेवाएं
आधार आथेंटिकेशन से ही रीन्यू हो जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस
संवाददाता
देहरादून। आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस रीन्यू कराना है या डुप्लिकेट लाइसेंस की जरूरत है तो इसके लिए आरटीओ आफिस के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। ये सब घर बैठे उपलब्ध हो जायेगा। वाहन गाड़ी का अस्थाई रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा भी घर बैठे पा सकते हैं। ये सब आधार आथेंटिकेशन के जरिए मुमकिन होगा।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 4 मार्च को आधार वेरिफिकेशन के जरिए कान्टैक्टलेस सेवा की शुरुआत की है। ये फैसला सरकार को उस नोटिफिकेशन के बाद किया गया है, जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी को आधार से लिंक करने के लिए कहा गया है। सरकार के इस कदम से आरटीओ पर इन सेवाओं के लिए लगने वाली भीड़ को कम करने में मदद मिलेगी। इससे लोगों के घर बैठे सुविधा मिलेगी और समय बचेगा, साथ ही कोरोना काल में आरटीओ पर अनावश्यक भीड़ भी जमा नहीं होगी।
अब घर बैठे-बैठे ही लर्निंग लाइसेंस, लाइसेंस को रीन्यू कराना, जिसके लिए ड्राइविंग टेस्ट की जरूरत ना हो, डुप्लिकेट ड्राइविंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस या आरसी में पता बदलना, लाइसेंस में वाहन के श्रेणी को सरेंडर करना, इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट लेना, गाड़ी के अस्थाई रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करना, पूरी तरह से बनी बाडी वाली गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के एनओसी के लिए किया जाने वाला आवेदन, किसी डिप्लोमेटिक आफिसर राजनयिक अधिकारी के मोटर व्हीकल के रजिस्ट्रेशन के लिए किया जाने वाला एप्लिकेशन, किसी डिप्लोमेटिक आफिसर के मोटर व्हीकल के लिए नए रजिस्ट्रेश मार्क के एसाइनमेंट के लिए किया जाने वाला आवेदन जैसे काम घर बैठे हो सकेंगे।
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।