नौसेना ने समुद्र में भटके एक मर्चेंट पोत को सहायता उपलब्ध कराई
एजेंसी
नई दिल्ली। यमन की खाड़ी में तैनात आईएनएस तलवार को एक भटके मर्चेंट कार्गो जहाज एमवी नयन से एक ब्रॉडकास्ट कॉल प्राप्त हुई जिसमें तकनकी सहायता का अनुरोध किया गया था। यमन से इराक के ट्रांजिट पर यह जहाज अपने प्रोपल्सन, पावर जेनेरेशन मशीनरी तथा नैवीगेशनल इक्विपमेंट की विफलता के कारण 9 मार्च से समुद्र में भटक रहा था। एमवी नयन की परेशानी के आरंभिक हवाई आकलन के आधार पर भारतीय नौसेना जहाज ने उस पोत की सहायता करने के लिए जिसके क्रू में 7 भारतीय थे, नौका द्वारा एक तकनीकी टीम के साथ-साथ अपनी वीबीएसएस (विजिट बोर्ड, सर्च एंड सीजर) टीम को रवाना किया। नौसेना टीमों ने एमवी नयन के इक्विपमेंट अर्थात दोनों जनरेटरों, स्टीयरिंग पम्प, सी वाटर पम्प, कम्प्रेसर तथा प्रमुख ईंजन को प्रचालित करने के लिए जिससे कि पोत फिर से अपनी यात्रा शुरू कर सके, लगातार सात घंटे तक ऑनबोर्ड काम किया।
नौसेना टीम ने एमवी नयन के अगले बंदरगाह की उसकी यात्रा शुरू होने से पहले जीपीएस एवं नेवीगेशन लाइट जैसे नेवीगेशन उपकरणों को भी प्रचालित करने में सहायता की।