हर पत्नी चाहती है कि उनका पति सिर्फ उनके ही काबू में रहे
प0नि0डेस्क
देहरादून। पति-पत्नी का रिश्ता बहुत ही खट्टा-मीठा होता है। इस रिश्ते में बेशुमार प्यार होता है, वहीं इस रिश्ते में पति-पत्नी के बीच तकरार भी देखने को मिलती है। हर पत्नी चाहती है कि उनका पति सिर्फ उनकी सुने और उनके काबू में रहे। इसका समाधान निकालने के लिए कुछ उपाय हाजिर हैं। जिनके जरिए पति को अपने काबू में किया जा सकता है।
पति को कभी भी ताना न मारें। अक्सर पत्नियों की आदत होती है कि वो हर छोटी-छोटी बातों पर अपने पति को ताना मारती हैं। जो पतियों को बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है। जिसके लिए पति-पत्नी की इन बातों को इग्नोर करके लड़ाई को खत्म करने की कोशिश करते हैं। जिसमें पत्नियों को लगता है कि पति उनकी बातों को ध्यान नहीं देते हैं। ऐसे में पत्नियों को चाहिए कि वो अपने में थोड़ा बदलाव लाए और पति को बात-बात पर ताना न मारें।
पति के आफिस के काम को लेकर सवाल न उठायें। यदि पति अपने आफिस के काम को आपिफस में ही छोड़ कर आते हैं तो उसे वहीं ही रहने न दें। ऐसे में खुद में ख्याली पुलाव बनाकर पति से उनके आफिस के काम को लेकर सवाल न उठायें। बेहतर कि बस पति के आफिस से घर आने के बाद उनसे इतना ही पूछे कि उनका दिन कैसा गया। ऐसे में आपके पति को भी अच्छा लगेगा।
पुरानी बातों को भूल जायें। पति-पत्नी के बीच नौंक-झौंक चलती रहती है। ऐसे में कई पत्नियों की आदत होती है कि वो लड़ाई में पुरानी से पुरानी बात बीच में ले आती हैं। जहां लड़ाई खत्म होने वाली भी होती है तो नहीं होती है। जरा सी बात काफी बढ़ जाती है। जिस वजह से पति-पत्नी के बीच प्यार की जगह नपफरत पैदा होने लगती है। इसलिए बेहतर है कि पुरानी बात को वहीं खत्म कर दें और बात को आगे न बढ़ाएं।
गलतफहमी का शिकार न बनें। पति-पत्नी के रिश्ते के अलावा भी और भी कई रिश्ते होते हैं जो पति के साथ जुड़े होते हैं। जिनको लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़े होते हैं। जिससे पति-पत्नी के विश्वास पर काफी गहरा असर पहुंचता है। ऐसे में पत्नियों को चाहिए कि वो किसी तीसरे की बातों में आकर पति से झगड़ा न करें या गलतफहमी का शिकार होकर पति से अपना रिश्ता खराब न करें।
पत्नी को चाहिए कि वो थोड़ी समझदारी दिखाएं और पति पर भरोसा रखें। पत्नी के ऐसा करने से पति के दिल में पत्नी के लिए प्यार और गहरा होता है।े
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।