आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत संगोष्ठी का आयोजन
राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम पर हुई चर्चा
संवाददाता
कोटद्वार। भक्त दर्शन राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राणी विभाग के सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बी0एड0 प्रशिक्षु राहुल नेगी ने राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम में गांधी जी के प्रभाव एवं उनके नेतृत्व के बारे में विस्तार से बताया।
इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अभिषेक कुकरेती ने आजादी के आंदोलन की पृष्ठभूमि, आंदोलन के कारण एवं उसके प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया। बी0एड0 विभागाध्यक्ष डा0 आरके सिंह ने नमक सत्याग्रह के बारे में चर्चा करते हुए भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में गांधी जी के प्रभाव के बारे में बताते हुए कहा कि कैसे गांधी जी ने जनमानस में अपने प्रभाव को अपने आचरण के माध्यम से स्थापित किया। बी0एड0 प्रशिक्षु दीपिका नेगी ने भी डांडी मार्च के सम्बन्ध में अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य प्रो0 मामचंद ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को बताया कि किन परिस्थितियों में हमारा देश लगभग 900 वर्षो तक गुलाम रहा तथा अपनी आजादी को अपने वर्तमान स्वरूप प्राप्त करने के लिए हमारे पूर्वजों ने कितने बलिदान दिए, कितनी कुर्बानियां दी।
कार्यक्रम का संचालन डा0 आर0के0 द्विवेदी प्रभारी वनस्पति विज्ञान ने किया। कार्यक्रम में प्रो0 एस0पी0 मधवाल, प्रो0 मनोज यादव, डा0 पंकज कुमार, डा0 बी0सी0 बेबनी, डा0 डी0सी0 मिश्रा, श्रीमती कृतिका क्षेत्री, अर्चना नौटियाल, डा0 कमल कुमार, डा0 पंकज बहुगुणा, डा0 संजय मदान, विनीत सिंह, डा0 भुवन भाष्कर आदि मौजूद रहे।
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।