भक्त दर्शन राजकीय स्नातको्तर महाविद्यालय में 48वां वार्षिक क्रीडा समारोह
संवाददाता
कोटद्वार। भक्त दर्शन राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में 8वां वार्षिक क्रीड़ा समारोह का महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 मामचंद्र ने उद्घाटन किया। कोविड संकक्रमण को ध्यान में रखते हुए सीमित क्रीडा आयोजन कोविड प्रोटोकॉल के पालन के साथ किया गया।
इनडोर प्रतियोगिता के अंतर्गत टेबल टेनिस स्कल यात्रा वर्ग में बी०ए० प्रथम वर्ष की सोनम भंडारी विजेता तथा एम0एस0सी0. वनस्पति विज्ञान प्रथम सेमेस्टर की नेहा उप विजेता रही। छात्र एकल वर्ग में रोहित नेगी बी०ए० प्रथम वर्ष तथा अमन नैथानी एम0ए0 राजनीति विज्ञान प्रथम सेमेस्टर क्रमशः विजेता तथा उपविजेता रहे।
आउट डोर प्रतियोगिता के रूप में बैडमिन्टन एकल छात्रा वर्ग की विजेता एम0एस0सी0 द्वितीय वर्ष की छात्रा निक्की रहीं जबकि उपविजेता बी०एस0सी० द्वितीय वर्ष की साक्षी रहीं। छात्रा एकल वर्ग में विजेता तथा उपविजेता क्रमशः अमन नैथानी एम०ए० प्रथम सेमेस्टर तथा बी0 काम0 द्वितीय वर्ष के निशांत बिष्ट रहे। क्रीड़ा प्रभारी प्रो० एस०पी० मधवाल ने बी0ए0 विभाग के खेल प्रशिक्षक विमल रावत के विशेष धन्यवाद देते हुए उनके सहयोग का विशेष आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में डा0 आर०के0 द्विवेदी, डा० संजय मदान, डा0 पंकज बहुगुणा, डा0 के०सी० मित्रा, अभिषेक कुकरेती. अजय रावत, वरूण कुमार; नरेन्द्र सैनी तथा निखिल कुमार उपस्थित रहे। क्रीड़ा समारोह का समापन बैडमिन्टन पुरुष तथा महिला युगल प्रतियोगिता के साथ किया जायेगा।
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।