गुरुवार, 1 अप्रैल 2021

डीआरडीओ ने बनाए हल्के 9 किलो वजन के बुलेटप्रूफ जैकेट

 डीआरडीओ ने बनाए हल्के 9 किलो वजन के बुलेटप्रूफ जैकेट

यह जैकेट टीबीआरएल चंडीगढ़ लैब में टेस्ट में खरा उतरा 



एजेंसी

नई दिल्ली। डिफेंस रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत महज 9 किलोग्राम वजन के बुलेटप्रूफ जैकेट तैयार किए हैं। यह मीडियम साइज के बुलेटप्रूफ जैकेटों के मुकाबले करीब 1.4 किलोग्राम हल्के हैं। बता दें कि बुलेटप्रूफ जैकेट के वजन में कुछ ग्राम की कमी भी बहुत बड़ी बात है लेकिन डीआरडीओ के बनाए जैकेट 1400 ग्राम तक हल्के हैं। भारत बुलेटप्रूफ जैकेटों के लिए आयात पर निर्भर है लिहाजा इससे देश आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ेगा और क्वॉलिटी भी बेहतरीन होगी।

डीआरडीओ ने ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी दी। इस लाइट वेट बुलेटप्रूफ जैकेट को डीआरडीओ की कानपुर स्थित डीएमएसआरडीई (डिफेंस मैटेरियल्स ऐंड स्टोर्स रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट इस्टेब्लिशमेंट) लैब में तैयार किया गया है। इस जैकेट का टीबीआरएल (टर्मिनल बैलिस्टिक्स रिसर्च लैब) में टेस्ट सफल रहा है और यह बीआईएस स्टैंडर्ड पर पूरी तरह खरा उतरा है। डीआरडीओ ने अपने ट्वीट में बताया है कि 9 किलोग्राम वजन के ये बुलेटप्रूफ जैकेट सेना की क्वॉलिटी संबंधी जरूरतों को पूरा करेंगे।

डीआरडीओ ने यह भी बताया कि क्यों यह देसी बुलेटप्रूफ जैकेट बेहद  महत्वपूर्ण है। किसी बुलेटप्रूफ जैकेट का थोड़ा सा भी वजन कम होना बहुत बड़ी बात है। हल्के वजन के जैकेटों की मांग ज्यादा होती है। कम वजनी बुलेटप्रूफ जैकेट से सैनिक की क्षमता भी बढ़ती है। जैकेट का वजन जितना ज्यादा होगा, सैनिक के लिए उसे पहनकर काम करना उतना ही चुनौती वाला होगा। सैनिक जिन हथियारों से लैस होते हैं उनका वजन और साथ में पहने गए बुलेटप्रूफ जैकेट का वजन बोझ बढ़ाते हैं। ऐसे में अगर जैकेट कम वजन के होंगे तो यह सैनिकों के लिए सुविधाजनक होंगे। जैकेट जितने कम वजन के होते हैं, उन्हें उतनी ही उच्च क्वॉलिटी का माना जाता है।

आमतौर पर बुलेटप्रूफ जैकेट का वजन 17 किलोग्राम तक होता है। मीडियम साइज के बुलेटप्रूफ जैकेट 10.4 किलोग्राम के होते हैं। डीआरडीओ ने जिस जैकेट को बनाया है उसका वजन सिर्फ 9 किलोग्राम है यानी यह आम मीडियम बुलेटप्रूफ जैकेट की तुलना में 1400 ग्राम हल्का है। इससे भारतीय सैनिकों को फायदा मिलेगा। परीक्षणों में पास होने के बाद डीआरडीओ जल्द ही इस जैकेट का निर्माण शुरू कर सकता है।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...