लव जेहाद-लैंड जेहाद के खिलाफ सख्त कानून बनाये सरकारः स्वामी दर्शन भारती
सरकार ने जल्द पहल नहीं की तो अनशन पर बैठेंगे उत्तराखंड़ रक्षा अभियान के कार्यकर्ता
संवाददाता
देहरादून। लव जिहाद एवं लैण्ड जिहाद पर प्रदेश में भी उप्र में योगी सरकार एवं मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह सरकार की तरह कड़ा कानून प्रदेश की बहन-बेटियों की जीवन रक्षा हेतु बनाया जाये। यह बात राज्य संस्थापक सदस्य स्वामी दर्शन भारती ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कही।
उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता में उत्तराखंड़ रक्षा अभियान के तहत स्वामी दर्शन भारती ने कहा कि लव जिहादियों से बेटियों को बचाना जरूरी है। उनका कहना था कि जब अन्य राज्य में कानून बन सकता है तो देवभूमि उत्तराखण्ड में क्यों नहीं? उत्तराखण्ड की बेटियां इस षड्यंत्र का शिकार हो रही है। दून में दीपा पासवान की दुष्कर्म कर पैट्रोल से जलाकर हत्या कर दी गई। रायपुर में पूजा नामक लड़की को भी लव-जिहाद का शिकार बनाया गया। सहसपुर में लक्ष्मी नाम की लड़की की लव जिहादी ने दो माह में षड्यंत्र में फंसाकर हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि इन बेटियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए।
स्वामी दर्शन भारती ने कहा कि उत्तराखण्ड के नेतागण इस विषय पर चुप्पी साध्े हुए है जो आश्चर्य का विषय है। उन्होंने आम जनमानस का आह्वान किया कि वह इसके लिए प्रदेश सरकार से अविलम्ब कानूनी बनाने की मांग करें। स्वामी ने कहा है कि कि इसी देव धरा पर आज कुछ विधर्मी जेहादी, इस्लामिक एवं ईसाई ताकतंे अपने मजहब का झण्डा खडा करना चाहते है। प्रदेश में जगह-जगह सरकारी जमीनों पर पी0डब्ल्यू0डी0, फारेस्ट, सिंचाई आदि विभागों की भूमि पर रातों रात मजारें, मस्जिदें, चर्च, मकबरों का निर्माण किया जा रहा है। इससे हिन्दूवादी संस्कृति को धूमिल किया जा रहा है। सरकार से अपील है कि वह इन अतिक्रमणों को विशेषकर मैदानी क्षेत्रों में हटवाने का आदेश जारी करे।
उत्तराखण्ड रक्षा अभियान संयोजक हरि किशन किमोठी ने कहा है कि शर्म की बात है कि आज मानव तस्करी में उत्तराखण्ड की कई पर्वतीय जनपदों का नाम हिट लिस्ट में आ रहा है। नाबालिग लड़कियों की जबरन विवाह के नाम पर माफिया, दलाल एवं बिचोलियों के जरिये खरीद-फरोक्त हो रही है। कई लड़कियां लापता है जिनकी पुलिस व सरकार कोई सुध नहीं ले रही हैै।
देवभूमि में कुछ लोग तुच्छ लालच में गुमराह होकर ईसाई बन रहे हैं। चूंकि देवभूमि में गौरक्षा और गौ पूजन की परम्परा कायम है। गौ-पूजन करने वाले गौ वंश का भक्षण करने वालों के साथ रोटी-बेटी का रिश्ता नैसर्गिक कानून के खिलाफ है।
स्वामी भारती ने कहा कि देवभूमि में लव जिहाद व लैण्ड जिहाद से बहन-बेटियों की रक्षा, देवभूमि की परम्परागत सांस्कृतिक धरोहर की पहचान को धूमिल करने वाले लैण्ड जिहादियों को रोकने के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एक सप्ताह के अन्दर नीतिगत निर्णय लें और कानून बनाने की घोषणा करें, ऐसी हम उम्मीद करते है। अन्यथा हमें स्वंय आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
इस अवसर पर भैरव सेना अध्यक्ष संदीप खत्री एवं लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल सहित अन्य हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।