शनिवार, 17 अप्रैल 2021

दून के अभिषेक को टाइगर श्राफ का वीडियो मैसेज

 दून के अभिषेक को टाइगर श्राफ का वीडियो मैसेज



पहले अक्षय कुमार और उर्वशी रौतेला ने की तारीफ, अब टाइगर ने भेजा मैसेज 

संवाददाता

देहरादून। उत्तराखंड के युवा अपनी प्रतिभा से अपनी पहचान बनाते जा रहे हैं। चाहे कोई भी क्षेत्र हो, पहाड़ के युवा अपने हुनर से मिसाल कायम कर रहे हैं। इन्हीं प्रतिभाशाली युवाओं में से एक अभिषेक भट्ट हैं। अभिषेक ने एक सपना देखा और उस सपने को पूरा करने का जुनून उनमें सवार हो गया। 

अभिषेक भट्ट की तारीफ बालीवुड के स्टार अक्षय कुमार कर चुके हैं। इसके अलावा उर्वशी रौतेला भी अभिषेक के काम से खासी प्रभावित हुई। अब अभिषेक को टाइगर श्राफ ने एक मोटीवेशनल मैसेज भेजा है और उनसे जल्द मिलने की इच्छा भी जाहिर की है।

मूल रूप से टिहरी के थौलाधार के बंड्वाल गांव के रहने वाले अभिषेक भट्ट देहरादून में रहते हैं। अभिषेक दून के एक युवा कलाकार और ब्लागर हैं। अभिषेक अभी तक अपनी टीम के साथ मिलकर कई म्यूजिक वीडियो, वेब सीरीज और शार्ट फिल्म बना चुके हैं। अभिषेक को उनके यूट्यूब चैनल ‘देहरादून से’ भी काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। अभिषेक उसमंे देहरादून की खूबसूरती और तरह-तरह का कंटेंट लोगांे तक पहुंचाते रहते हैं।

खास बात ये है कि अभिषेक एक बेहतरीन रैपर भी हैं। जब अक्षय कुमार की फिल्म टायलेट एक प्रेमकथा आई थी तो अभिषेक ने एक रैप गीत गाया था। इसकी तारीफ खुद अक्षय ने भी की थी। इसके अलावा उर्वशी रौतेला की फिल्म हेट स्टोरी-4 के आशिक बनाया आपने गीत में अभिषेक भट्ट ने अपने रैप से जुगलबंदी करके उर्वशी का दिल जीत लिया था।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...