नक्सली हमले में शहीद पुलिस के जवानों को श्रद्वांजलि अर्पित की
नक्सलियों पर अविलम्ब कड़ी कारवाई की जायेः कै0 बलवीर सिंह रावत
कैप्टन बलबीर सिंह रावत
संवाददाता
देहरादून। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले के दौरान मुठभेड़ में शहीद हुए सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों के प्रति श्रद्वांजलि अर्पित करते हुए उत्तराखंड़ कांग्रेस के पूर्व सैनिक विभाग के अध्यक्ष कैप्टन बलवीर सिंह रावत ने शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
कैप्टन बलबीर सिंह रावत ने कहा कि नक्सली लंबे समय से शांत बैठकर बड़े हमले की फिराक में थे। मौका मिलने पर उन्होंने इस हमले को अंजाम देकर हमारे सुरक्षाबलों को भारी हानि पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि नक्सली दोबारा सिर न उठा सके इसके लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय को अविलंब सर्च आपरेशन की सुनियोजित योजना बनानी चाहिये ताकि नक्सलियों का समूल नाश किया जा सके।
कै0 रावत ने कहा कि कांग्रेस से जुड़े पूर्व सैनिक इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनर्रावृति न होने पाए इसके लिए सुरक्षाबलों को और अधिक सावधानी और सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।