मंगलवार, 27 अप्रैल 2021

हालात से निपटने के लिए सकारात्मक सोच जरूरी

 कोविड़ से बचाव के अलावा प्रभावितों को मदद की दरकार



हालात से निपटने के लिए सकारात्मक सोच जरूरी

प0नि0ब्यूरो

देहरादून। देशभर में कोविड़ की दूसरी-तीसरी लहर के बीच हालात आउट आफ कंट्रोल होते जा रहें है। देश में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। आक्सीजन और कोविड़ की बेसिक दवाओं की कमी महसूस की जाने लगी थी। हालांकि अब इस भगदड़ में लगाम लग गई है।

धीरे-धीरे स्वास्थ्य व्यवस्था फिर से पटरी पर आने लगी है। दवा और वैक्सीन की कमी को पूरा किया जा रहा है। वहीं आक्सीजन सप्लाई भी सामान्य होने की ओर है। इस बीच सोशल मीडिया में कुछ लोग कृत्रिम तनाव पैदा करने का प्रयास कर रहें है। जबकि ऐसे लोगों को अपनी एनर्जी को कोविड़ प्रभावितों की मदद में लगाना चाहिये। दरअसल ऐसे ही नकारात्मक सोच वालों ने देशभर में खामखां का पैनिक क्रिएट कर रखा है। 

हालांकि ऐसे लोगों के पास सबके प्रति शिकायतें है। इनकी नजर में सरकारें बेकार, अस्पताल नाकाम और स्वास्थ्य सिस्टम बेकार है। लेकिन जिन परिस्थितियों में हमारे प्रफंट लाइन वर्कस काम कर रहें है, उनकी पीठ थमथपाने की बजाय हर किसी की आलोचना करना इनका प्रिय शगल बन गया है। ऐसा करके इन्हें लगता है कि लोगों को इनका बौद्विक स्तर नजर आयेगा।

केवल बात बनाने और सबकी आलोचना करके भला ऐसे लोग किसी के पसंदीदा कैसे हो सकते है। ऐसे लोग दूसरों की तो छोडिए, खुद अपनी मदद करने की स्थिति में नहीं है। इसके बावजूद इनको हर जगह खोट दिखाई देता है। इसके पास समस्याओं का पूरा बंड़ल पड़ा है लेकिन समाधान के नाम पर असमंजस की स्थिति है। दरअसल यह लोग खुद डरे हुए है। हालात का सामना करने की बजाय पलायन करना इनका स्वभाव बन गया है। 

इसलिए यह टेरर तो क्रिएट कर दे रहें है लेकिन उस टेरर से दूसरा तीसरा बिलकुल नही डर रहा बल्कि खुद ऐसे लोग डर कर दूसरों पर दोषारोपण करके मजा लेने का प्रयास कर रहें है। जबकि वक्त खुद को बचाने और दूसरों की मदद करने का है।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...