सोमवार, 19 अप्रैल 2021

लचर स्वास्थ्य व्यवस्था पर सरकार का पुतला दहन

 लचर स्वास्थ्य व्यवस्था पर सरकार का पुतला दहन



महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों द्वारा पुतला दहन

संवाददाता

देहरादून। प्रदेश में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कांग्रेसियों ने महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा के नेतृत्व में सरकार का पुलता दहन किया। इस दौरान शर्मा ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं तथा आमजन को उपचार नहीं मिल पा रहा।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी चरम पर है, प्रदेश में रोज सैकडों मामले सामने आ रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा राजकीय दून मेडिकल कालेज तथा एम्स को कोविड हास्पिटल बनाया गया है। राज्य में पूरी तरह से ध्वस्त स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के चलते अस्पताल खस्ताहाल है। डाक्टरों की कमी की वजह से मातृशक्ति को सड़कों और शौचालयों में प्रसव करने को मजबूर होना पड़ा रहा है।

उनका कहना था कि राजकीय दून चिकित्सालय में गम्भीर बीमारियों में प्रयोग किये जाने हेतु एक्सरे मशीन, सीटी स्कैन मशीन तथा अन्य उपकरण महीनों से कोरोना मरीजों के भर्ती होने के कारण बंद पड़े हैं जिसके चलते मरीजों को धक्के खाने पड़ रहे है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को बिना इलाज के घर भेजा जा रहा है जिस कारण कोरोना गांवों की ओर फैल रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी चिकित्सालयों में पंजीकृत छोटे-बडे चिकित्सकों की ओपीडी खुलवाई जानी चाहिए ताकि लोगों को कम दरों पर कोरोना, डेंगू टेस्ट व इलाज कराने की सुविधा मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के सभी चिकित्सालयों में डाक्टरों, चिकित्सा कर्मियों व सफाई र्कमचारियों की समुचित तैनाती की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि चिकित्सालयों में सफाई की व्यवस्था सुचारू नहीं हो पा रही है जिससे जगह-जगह गंदगी फैली हुई है। अधिकांश मरीजों को चिकित्सालयों में दवाईयां उपलब्ध नहीं हो पा रही है, उन्हें बाहर से दवाईयां खरीदनी पड़ रही है। राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पहले से बदहाल थी, अब कोरोना महामारी के चलते पूर्ण रूप से चरमरा चुकी हैं। ऋषिकेश एम्स कोरोना मरीजों के लिए मौत का कुंआ बनता जा रहा है। 

पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि विश्व स्तरीय चिकित्सा का दावा करने वाले ऋषिकेश एम्स में कोरोना से संक्रमित मरीजों को सही उपचार नहीं मिल पा रहा है। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज मे भर्ती कोरोना मरीजों को बेड एवं आक्सीजन के अभाव में अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है। उनका कहना था कि स्वास्थ्य विभाग खुद मुख्यमंत्री के अधीन है लेकिन स्वास्थ्य व्यवस्था राम भरोसे है। 

उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि राज्य की चिकित्सा व्यवस्था सुचारू की जाये तथा चिकित्सालयों में जरूरी चिकित्सक, चिकित्सकीय उपकरण, डायलेसिस की सुविधा तथा दवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।

इस अवसर पर रोहित चौधरी, नीरज त्यागी, प्रवीन त्यागी, बलराज बामरी, अरूण कुमार शर्मा, डा0 विजेन्द्र पाल, अर्जुन सोनकर, जगदीश धीमान, राजेन्द्र धवन, राम कपूर, अनूप कपूर, सुनील बांगा, डा0 प्रतिमा सिंह, कोमल वोहरा, अमृता कौशल, अनिल बस्नेत, राहुल पंवार रॉबिन, प्रियांश छाबड़ा, अर्जुन रावत, भूपेन्द्र नेगी, आशीष सक्सेना, अरूण कुमार शर्मा, धीरेन्द्र सावन, अनुराधा तिवारी, अमन बतरा, शालिन बंसल, विपिन गोयल, राहुल कुमार, सुमित, अविनाश मणि त्रिपाठी, आशीष मौर्य आदि मौजूद रहे।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे  parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...