भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का 48वां वार्षिक क्रीडा समारोह
विजेताओं को प्राचार्य द्वारा पुस्स्कृत किया गया
संवाददाता
कोटद्वार। भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में आयोजित 48वें वार्षिक क्रीडा समारोह में युगल बैडमिंटन पुरुष एवं महिला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। दोनों वर्गो में कल तीन-तीन टीमों ने हिस्सा लिया। पुरुष युगल वर्ग में मो0 अयान बी0काम अंतिम वर्ष तथा आमिर रावत बी0काम हितीय वर्ष विजेता रहे जबकि महिला मुगल वर्ग में नेहा एम0एस0सी0 प्रथम सेमेस्टर तथा सोनम भण्डारी बी0ए0 प्रथम वर्ष विजेता रही।
महिला मुगल वर्ग की उपविजेता निक्की बी0एस0सी0 द्वित्तीय वर्ष एवं सुचिता एम0एस0सी0 तृतीय सेमेस्टर जबकि पुरुष युगल वर्ग के उपविजेता सुधांशु ध्यानी एम0एस0सी0 प्रथम सेमेस्टर एवं दीपांशु बी0एस0सी0 पंचम सेमेस्टर रहे। विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को प्राचार्य द्वारा पुस्स्कृत किया गया।
इस समारोह में प्रो0 मनोज यादव, डा0 आर0के0 द्विवेदी, डा0 संजय मदान, अजय रावत, अभिषेक कुकरेती, उमेश ध्यानी, बीरेन्द्र कुमार सैनी, वरूण कुमार, डा0 पंकज बहुगुणा उपस्थित रहे। महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी प्रो0 एस0पी0 मधवाल ने 48वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए बीएड0 विभाग के बिमल रावत एवं उपस्थित प्राध्यापकों को ध्न्यवाद ज्ञापिन किया।
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।