कुछ ऐसी कार की एक्सेसरीज जो आपके सफर को मजेदार और आरामदायक बनाएंगी
गर्मी के मौसम में उपयोगी कार के अंदर जरूरी एक्सेसरीज
प0नि0डेस्क
देहरादून। तब वो वहां से ब्रेक लगाने पर स्लिप हो जाता है। ऐसे में सामान डेमेज भी हो सकता है। इसके लिए कार डैशबोर्ड मैट आती है। इसे डैशबोर्ड पर फिक्स कर लिया जाता है। इस तरह के मैट में रबड़ होती है जो किसी भी सामान को ग्रिप कर लेती है। जिससे वो फिसलता या गिरता नहीं है। आनलाइन मार्केट से इस तरह के दो डैशबोर्ड 150 रुपए के करीब खरीदे जा सकते हैं।
कार आटो टायर प्रेशर गेजः ये बहुत ही यूजफुल डिवाइस है। कार में ट्यूबलैस टायर होने से कई बार हवा का पता नहीं चलता। ऐसे में आटो टायर प्रेश गेज की मदद से हवा को कभी भी चेक कर सकते हैं। ये किसी पेन की तरह होता है, जिसे जेब में लगाकर भी रखा जा सकता है। इस गेज को यूज ठीक वैसे ही किया जाता है जैसे टायर में हवा भरते हैं। इसकी आनलाइन प्राइस 100 रुपए के करीब है।
कार वैक्यूम क्लीनरः कार की सफाई के लिए वैक्यूम क्लीनर बहुत जरूरी है। कार के अंदर जो मेटिंग होती है उस पर अक्सर डस्ट या छोटी-छोटी चीजें चिपक जाती है, इसे वैक्यूम की मदद से हटाया जा सकता है। ऐसे में कार बैटरी वाला वैक्यूम होना चाहिए, जिसे कभी भी यूज किया जा सके। इस तरह के वैक्यूम को आनलाइन 249 रुपए के करीब खरीद सकते हैं।
ग्लास स्क्रैप क्लीनरः ये छोटा सा बाइपर होता है जिसे ग्लास स्क्रैप क्लीनर कहते हैं। कार घर के बाहर या लंबे समय तक खड़ी रहती है तब शीशे पर धूल आ जाती है। ऐसे में डायरेक्ट कार बाइपर उस पर यूज करने से वो खराब हो सकते हैं। इसके लिए ग्लास स्क्रैप क्लीनर का यूज किया जा सकता है। इस तरह के क्लीनर से सेकंड में ग्लास को क्लीन कर सकते हैं। ग्लास स्क्रैप क्लीनर की आनलाइन प्राइस 90 रुपए के करीब है।
ब्लूटूथ आडियो रिसीवः यूं तो कार में जो स्टीरियो होते हैं उनमें ब्लूटूथ का फीचर होता है, फिर भी यदि कार के स्टीरियो में ये फीचर नहीं तब सिर्फ 150 रुपए खर्च करके उसमें ब्लूटूथ जोड़ सकते हैं। इसके लिए अलग से ब्लूटूथ आडियो रिसीवर आते हैं। इस रिसीवर को स्टीरियो के 3.5एमएम आडियो जैक में फिट कर लिया जाता है। इसके बाद उसे फोन या टैबलेट से कनेक्ट करके म्यूजिक का मजा लिया जा सकता है।
मोबाइल होल्डरः कार में हमेशा मोबाइल होल्डर रखना चाहिए। इस के दो फायदे होते हैं पफोन नजर के सामने होता है जिससे सड़क से ध्यान नहीं हटता। और दूसरा ये कि जब कभी नेविगेशन का यूज करना हो तब इस होल्डर की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। मोबाइल होल्डर को 100 रुपए में खरीद सकते हैं।
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।