महज दस रूपये में मिलेगा एलईडी बल्ब
हर घर में दी जाएगी बढ़िया कंपनी की एलईडी
प0नि0डेस्क
देहरादून। देश के गांवों में बिजली के ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए केंद्र सरकार ने ग्राम उजाला योजना लागू की है, जिसके तहत बेहद सस्ते दरों पर ग्रामीण घरों में एलईडी बल्ब उपलब्ध कराए जाते हैं। इससे बिजली बिल में काफी बचत होगी।
पहले 100 वॉट के बल्ब से केवल एक कमरे में रोशनी होती थी, वहीं उसकी जगह 7 वॉट के दर्जन भर बल्ब लगा लेने के बावजूद ज्यादा बिल नहीं आएगा। इस योजना के तहत ग्रामीण घरों में आपूर्ति के लिए दिग्गज कंपनी सिस्का एलईडी को टेंडर मिला है।
दरअसल ग्रामीण इलाकों में एक करोड़ एलईडी बल्ब की सप्लाई करने के लिए हाल ही में लॉन्च की गई ग्राम उजाला योजना के तहत राज्य संचालित एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड की सीईएसएल को सप्लाई करने के लिए सिस्का एलईडी ने टेंडर हासिल कर लिया है।
बता दें कि ग्राम उजाला सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत ग्रामीण इलाकों में दुनिया के सबसे सस्ते एलईडी बल्ब उपलब्ध कराए जाते हैं। इस योजना के तहत ग्रामीण उपभोक्ताओं को केवल 10 रुपए में एलईडी बल्ब मिलेगी। इसमें कोई सरकारी सब्सिडी नहीं है।
इस योजना के तहत कम बिजली खर्च होगी और कार्बन क्रेडिट से आने वाले राजस्व से इन एलईडी बल्ब के लिए बाकी बचे 60 रुपये भुगतान किए जाएंगे। ग्रामीण इलाकों के उपभोक्ताओं को केवल 10 रुपये ही देने होंगे।
सीईएसएल ने एक बयान में कहा है कि इस समझौते के तहत 12 वॉट के 70 लाख एलईडी और 7 वॉट के 30 लाख एलईडी की खरीद होगी। सिस्का और सीईएसएल दोनों लागत का 50 फीसदी वहन करेंगे. बाकी 50 फीसदी राजस्व, कार्बन क्रेडिट और राष्ट्र निर्माण में भाग लेने के अवसर से पैदा होगा। बयान के मुताबिक देश के गांवों में घरों को कम से कम कीमत यानी 10 रुपये में एलईडी बल्ब बांटे जाएंगे।
कंपनी की ओर से बताया गया है कि सिस्का एलईडी ने कार्बन वित्त पर आधारित ग्रामीण भारत में घरों के लिए एलईडी की सप्लाई करने के लिए सीईएसएल समर्थित टेंडर हासिल किया है। बताया जा रहा है कि संयुक्त राष्ट्र के स्वच्छ विकास तंत्र के तहत यह योजना कार्बन क्रेडिट का दावा करेगी। इसके अलावा नई योजना के तहत ग्रामीण उपभोक्ताओं से पुराने बल्ब और सीएफएल बल्ब वापस ले लिए जाएंगे।
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।