शनिवार, 15 मई 2021

दून वैली महानगर व्यापार उद्योग मंडल ने की मुख्यमंत्री से मदद की मांग

 कोरोना महामारी से मृतक व्यापारियों के परिवारों को आर्थिक सहायता की मांग

दून वैली महानगर व्यापार उद्योग मंडल ने की मुख्यमंत्री से मदद की मांग



संवाददाता

देहरादून। दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल रजि0 के सदस्यों ने एक पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मांग की है कि जिन व्यापारियों की कोरोना महामारी के कारण मृत्यु हुई हैं, सरकार उनके परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करे।

उन्होंने कहा कि जिन व्यापारियों के परिजन अस्पतालों में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं या स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं उनके इलाज का खर्चा सरकार द्वारा वहन किया जाना चाहिए ताकि इस विपदा की घड़ी मंे परिवार वालांे पर अतिरिक्त बोझ न पड़े। दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री से अपील की हैं कि इस पत्र को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही करें।

पत्र में लिखा गया है कि सभी व्यापारी पिछले एक वर्ष से कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा जो भी निर्देश दिए जा रहे हैं उनका सख्ती से पालन कर रहे हैं। इसके मद्देनजर उम्मीद है कि मुख्यमंत्री व्यापारी वर्ग की समस्या को देखते हुए व्यापारी वर्ग के हित में उचित निर्णय लेंगे। दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल रजि0 ने उन सभी परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की, जिन्होंने कोरोना काल मे अपनों को खोया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन ने कहा कि हम अपने उन सभी व्यापारी भाइयों के प्रति अपनी पूर्ण श्रद्वांजलि अर्पित कर इस दुख की घड़ी में प्रार्थना करते हैं कि इन परिवारों को दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

व्यापार मंडल ने व्यापारियों से आग्रह किया कि कोरोना महामारी संक्रमण को देखते हुए कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करे जिससे ताकि किसी भी व्यापारी को इस कठिन दौर से न गुजरना पड़े। 

इस अवसर पर वर्चुअल बैठक के माध्यम से पंकज दिदान, राकेश किशोर गुप्ता, विश्वनाथ कोहली, संतोष कोहली, तेज प्रकाश तलवार, सुशिल अग्रवाल, रवि मल्होत्रा, शेखर फुलारा, हरीश विरमानी, बलदेव पराशर, राजीव सच्चर, जसपाल छाबड़ा, विनय नागपाल, महेश महेन्द्रू, विनीत मिश्रा, रोहित बहल, शैलेश चांदना, राजेश गोयल, हरमीत जायसवाल, सुरेश गुप्ता, सचिन डोरा, हरजीत सिंह, सनी कुमार, गोपाल कपूर, दिव्य सेठी, मनन आनंद, मोहित मेहता, मनीष मोनी, नितेश मल्होत्रा, हेम रस्तोगी, अमरदीप सिंह, पुनीत सेहगल, दीपू नागपाल आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहे।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...