गुरुवार, 27 मई 2021

पेटीएम और उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड के बीच करार

 पेटीएम और उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड के बीच करार



पेटीएम द्वारा प्रदेश के यूजर्स को किसी भी समय अपने बिल भुगतान की सुविधा 

उत्तराखंड के यूजर्स के लिये 1000 रूपये तक के निश्चित इनाम की घोषणा 

संवाददाता

देहरादून। डिजिटल फाइनेंशियल सर्विसेज प्लेटपफार्म पेटीएम ने घोषणा की है कि उत्तराखंड में उसके यूजर्स अब इस प्लेटफार्म पर किसी भी समय अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं। कंपनी ने बिल के हर भुगतान पर 1000 रूपये तक के निश्चित इनाम की घोषणा भी की है। इस प्लेटफार्म पर पहली बार बिजली बिल का भुगतान करने वाले यूजर्स 50 रूपये तक का गारंटीड कैशबैक पाएंगे। पेटीएम ने यूपीसीएल उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड के साथ भागीदारी की है, ताकि उसके लाखों यूजर्स डिजिटल तरीके से अपने बिजली बिलों का भुगतान कर सकें।



पेटीएम अपने यूजर्स को बाधारहित और बिना रूकावट वाली सेवा प्रदान कर रहा है। पेटीएम के पास 20 मिलियन व्यापारियों का मजबूत आधार है और उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा व्यवसाय बड़े पैमाने पर आनलाइन पेमेंट्स को स्वीकार कर रहे हैं। 

अपने यूजर्स को ज्यादा सुविधा देने के लिये पेटीएम ने हाल ही में बिजली बिल के भुगतान के लिये अपने यूआई का विस्तार किया है, जो ट्रांजेक्शन पूरा करने में एक मिनट से भी कम समय लेता है। यूजर्स को केवल अपना राज्य और सेवा प्रदाता चुनना है, बिल नंबर या कस्टमर अकाउंट नंबर एंटर करना है और फिर पेमेंट करना है। 

पेटीएम के प्रवक्ता ने बताया कि बिजली का बिल हमारे देश के लोगों के लिये बार-बार आने वाले सबसे महत्वपूर्ण खर्चों में से एक है और हम इसे सभी यूजर्स के लिये एक सुविधाजनक और बाधारहित अनुभव बनाने के लिये प्रतिबद्व हैं। 

पेटीएम बिजली बिल के भुगतान में अग्रणी है और उसने भारत में 70 से ज्यादा इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड्स के साथ भागीदारी की है ताकि इस सेगमेंट में लाखों यूजर्स को सेवा दे सके। पेटीएम के यूजर्स अपने घर बैठे सुविधा के साथ मोबाइल रिचार्ज, क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान, सिलेंडर की बुकिंग और कई रेगुलर पेमेंट्स भी कर सकते हैं। 


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...