बुधवार, 2 जून 2021

कोरोनाकालः सब्र करने में सबकी बेहतरी

 कोरोनाकालः सब्र करने में सबकी बेहतरी 



प0नि0ब्यूरो

देहरादून। देशभर से कोविड की दूसरी लहर से मची त्राहि के बाद राहत की खबरें आ रही है। ऐसे में बहुत से प्रदेश फिर से अनलाक की प्रक्रिया शुरू करने की योजना बना रहें है। बहुत से राज्यों ने ऐसा करना शुरू कर दिया है। जहां अनलाक शुरू हो गया वहां पर लोग राहत महसूस कर रहें है तो जहां ऐसा नही किया गया, वहां पर लोगों में रोष व्याप्त है। हालांकि कोरोना कफ्रर्यू से लेकर लाकडाउन तक से लोग उकता गए है। लेकिन कोरोना काल में सब्र करने में ही सबकी बेहतरी है। क्योंकि धीरे-धीरे देश भर में कोरोना संक्रमण की दर कम होती जा रही है। यह राहत भरी बात है लेकिन इसके संक्रमण से मरने वालों की तादाद कम होने का नाम नहीं ले रही, जो चिंताजनक है।

इस लिहाज से अब भी सावधानी बरतने की खास जरूरत है। ताकि हम खुद को, अपने परिवार-परिचितों को और समाज को कोरोना के बड़े खतरें से बचा सकें। गौर हो कि विशेषज्ञों द्वारा कहा जा रहा है कि कोविड के रोग से तभी बचा जा सकता है जबकि सबका वैक्सीनेशन हो जाये। लेकिन वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता न होने से ऐसा होने में लंबा वक्त लग सकता है। जाहिर सी बात है कि जब तक वैक्सीनेशन का प्रोग्राम अपने परवान नहीं चढ़ता, हमें कोविड़ प्रोटोकाल का पालन करना होगा। इसके जरिए ही हम खुद को इस महामारी से सुरक्षित रख सकते है। उनका यह दावा कितना सही है, यह तो नहीं पता लेकिन वैक्सीनेशन में लगने वाले समय को देखते हुए फिलहाल ऐतिहात बरतने में ही समझदारी है।

हालांकि कोविड़ काल में लाकडाउन और कोरोना कफ्रर्यू जैसे उपाय बेहद कष्टकारी है। लेकिन बचाव में इन उपायों को अपनाकर संकट को टाला जा सकता है। इलाज न हो तो क्या? हम खुद को इस बीमारी से बचा तो सकते है। जहां एक साल से ज्यादा वक्त से हम सब कोरोना महामारी के दंश को भुगत रहें है तो थोड़ा सा सब्र और करने में क्या हर्ज है। फिर कोरोना से बचाव के लिए जो कीमत हमारे द्वारा चुकायी जा रही है, वह जान से बढ़कर तो है नहीं। हमारी परम्परा में कहा भी गया है कि जान है तो जहान है। इसलिए यदि इसको सर्वोपरि मानकर धैर्य के साथ लोग कोविड प्रोटोकाल को फालो करते है तो अच्छा ही है। आज समझदारी इसी में है कि हम बतायी गई एसओपी का पालन करके खुद को कोरोना से दूर रखें।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...