बुधवार, 2 जून 2021

इफको द्वारा विश्व का पहला नैनो यूरिया जारी

 इफको द्वारा विश्व का पहला नैनो यूरिया जारी



500 एमएल की बोतल में एक बैग के बराबर नाइट्रोजन पोषक तत्व

एजेंसी

नयी दिल्ली। इंडियन फारमर्स पफर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) ने विश्व का पहला नैनो यूरिया जारी कर दिया। आनलाइन-आपफलाइन मोड में हुई इफको की 50वीं वार्षिक आम बैठक में प्रतिनिधि महासभा के सदस्यों की उपस्थिति में पूरी दुनिया के किसानों के लिए पहला नैनो यूरिया तरल जारी किया गया। 

इफको के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों ने समर्पित अनुसंधान के बाद नैनो यूरिया तरल को स्वदेशी और प्रोपाइटरी तकनीक के माध्यम से कलोल स्थित नैनो जैवप्रौद्योगिकी अनुसंधान केन्द्र में तैयार किया है। नैनो यूरिया को पौधों के पोषण के लिए प्रभावी एवं असरदार पाया गया है। इसके प्रयोग से फसलों की पैदावार बढ़ती है तथा पोषक तत्वों की गुणवत्ता में सुधार होता है। 

किसानों द्वारा नैनो यूरिया तरल के प्रयोग से पौधों को संतुलित मात्रा में पोषक तत्व प्राप्त होंगे और मिट्टी में यूरिया के अधिक प्रयोग में कमी आएगी। यूरिया के अधिक प्रयोग से पर्यावरण प्रदूषित होता है, मृदा स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचता है। साथ ही फसल की गुणवत्ता में भी कमी आती है। नैनो यूरिया तरल फसलों को स्वस्थ बनाता है, फसलों को गिरने से बचाता है।

इफको नैनो यूरिया किसानों के लिए सस्ता है और उनकी आय बढ़ाने में प्रभावकारी होगा। यूरिया तरल की 500 मि0ली0 की एक बोतल सामान्य यूरिया के एक बैग के बराबर होगी। इसके प्रयोग से किसानों की लागत कम होगी। इसका आकार छोटा होने के कारण इसके परिवहन और भंडारण लागत में भी कमी आएगी।

राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रणाली के तहत 20 भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) संस्थानों, राज्य कृषि विश्वविद्यालयों और कृषि विज्ञान केन्द्रों में 43 फसलों पर किये गये बहु-स्थानीय और बहु-फसली परीक्षणों के आधार पर इफको नैनो यूरिया तरल को उर्वरक नियंत्रण आदेश (एफसीओ, 1985) में शामिल कर लिया गया है। हाल ही में पूरे देश में 94 फसलों  हुए परीक्षणों में फसलों की उपज में औसतन 8 प्रतिशत की वृद्वि देखी गई है।

इफको नैनो यूरिया तरल को सामान्य यूरिया के प्रयोग में कम से कम 50 प्रतिशत कमी लाने के प्रयोजन से तैयार किया गया है। इसके 500 मि0ली0 की एक बोतल में 40,000 पीपीएम नाइट्रोजन होता है जो सामान्य यूरिया के एक बैग के बराबर नाइट्रोजन पोषक तत्व प्रदान करेगा।

इफको नैनो यूरिया का उत्पादन जून से आरंभ होगा और शीघ्र ही इसका व्यावसायिक विपणन शुरू हो जाएगा। इफको ने किसानों के लिए 500 मि0ली0 नैनो यूरिया की एक बोतल की कीमत 240 रुपए निर्धारित की है जो सामान्य यूरिया के एक बैग के मूल्य से 10 फीसद कम है। इसके बारे में किसानों को जानकारी देने के लिए देशव्यापी प्रशिक्षण अभियान चलाने की योजना बनायी है। ये उत्पाद इफको के ई-कामर्स प्लेटफार्म के अतिरिक्त मुख्य रूप से सहकारी बिक्री केन्द्रों और अन्य विपणन माध्यमों से किसानों को उपलब्ध कराये जाएंगे।


ब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...