पूर्व आईपीएस तथा एक्टिविस्ट द्वारा डीआईजी पौड़ी गढ़वाल की शिकायत
डीआईजी पौड़ी गढ़वाल पर लगाया अनुचित आदेश देने का आरोप
संवाददाता
देहरादून। यूपी के पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर तथा एक्टिविस्ट डा0 नूतन ठाकुर ने डीआईजी पौड़ी गढ़वाल के आवास पर सुरक्षा गार्ड को बंदरों से सेब के फलदार पेड़ को बचाने के आदेश की शिकायत की है।
डीजीपी उत्तराखंड सहित अन्य को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि डीआईजी पौड़ी गढ़वाल कार्यालय के डिप्टी एसपी द्वारा प्रतिसार निरीक्षक पौड़ी गढ़वाल को भेजे आदेश दिनांक 14 जून में कहा गया है कि डीआईजी के आवास पर सेब का एक फलदार पेड़ है। सुरक्षाकर्मियों को यह आदेश दिया जाये कि वे इस पेड़ की सुरक्षा में कोई लापरवाही नहीं बरतें और बंदरों से सेब को बचाने का प्रयास करें। ऐसा नहीं होने पर सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
अमिताभ तथा नूतन ने कहा कि इस प्रकार का आदेश प्रशासनिक एवं नैतिक दृष्टि से पूर्णतया गलत है। गार्ड ड्यूटी का काम पेड़ों के फल की रक्षा नहीं होता है। वैसे भी ये फल अधिकारी के निजी प्रयोग में आते हैं, जिसके लिए सरकारी गार्ड की ड्यूटी लिया जाना गलत है। साथ ही इस संबंध में दंड की धमकी देना और अधिक गलत है।
उन्होंने डीजीपी उत्तराखंड को डीआईजी पौड़ी गढ़वाल को इस प्रकार का अनुचित आदेश देने के संबंध में चेतावनी देने की मांग की है।
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।