बाथरूम की बदबू को दूर करने के लिए ये तरीके अपनाएं
प0नि0डेस्क
देहरादून। घर साफ़-सुथरा और अच्छे से डेकोरेट किया गया हो लेकिन बाथरूमकी बदबू आ रही है तो अक्सर ये शर्मिंदगी की वजह बन जाता है। ख़ास कर तब जब घर मेहमान आये हुए हों। कई बार ऐसा होता है कि बाथरूम की सफाई रोज़ाना करने और वेंटिलेशन सही होने के बावजूद बाथरूम से बदबू आती है। इसको दूर करने के लिए क्या किया जा सकता है!
बाथरूम से बदबू को दूर करने के लिए एक बड़ी बाउल में सोडा लेकर उसको एक बाल्टी पानी में डाल दें। साथ ही एक चम्मच कोई एसेंशियल ऑयल भी डाल दें। फिर किसी लकड़ी या प्लास्टिक की रॉड से अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद इस मिक्सचर को बाथरूम के फर्श पर डालकर करीब एक घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। उसके बाद साफ़ पानी से बाथरूम साफ़ कर लें। इस प्रक्रिया को सप्ताह में दो बार दोहराएं।
करीब एक गिलास सफेद सिरका एक बाल्टी पानी में मिला लें। इनको किसी प्लास्टिक या लकड़ी की रॉड से अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद इस मिक्सचर को बाथरूम के फर्श पर डालकर झाड़ू से सब तरफ फैला दें। एक घंटे तक ऐसे ही रहने दें, फिर साफ़ पानी से सफाई कर लें।
चार-पांच बड़े नींबू का रस एक बाल्टी पानी में मिला लें। इस पानी को बाथरूम के फर्श पर चारों और फैला दें। इसको बाद में साफ पानी से धोने की जरूरत नहीं है। इससे बाथरूम साफ भी होगा और बदबू भी दूर हो जाएगी।
बाथरूम से आने वाली गंदी बदबू को दूर करने के लिए डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल करें। इसके लिए चार-पांच बड़े चम्मच डिटर्जेंट पाउडर को एक बाल्टी पानी में मिला लें। अब इस पानी को बाथरूम के फर्श पर डाल कर पूरे में फैला दें। एक घंटे के बाद झाड़ू से रगड़ कर साफ पानी से बाथरूम साफ कर दें। इससे बदबू से भी छुटकारा मिलेगा साथ ही सफाई भी अच्छी तरह से हो जाएगी।
अगर लगता है कि बाथरूम से आने वाली बदबू के लिए टॉयलेट शीट जिम्मेदार है तो टॉयलेट बॉम्ब का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए इस बॉम्ब को टॉयलेट बाउल के अंदर डाल दें। इससे बदबू से भी निजात मिल जाएगी साथ ही टॉयलेट साफ भी हो जायेगा।
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant-page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।