केंद्रीय कर्मचारियों के डीए को लेकर बड़ी खबर!
एजेंसी
नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द ही बढ़े हुए डीए की सौगात मिल सकती है। नेशनल काउंसिल आफ जाइंट कंसल्टेटिव मशीनरी (जेसीएम) की इस महीने के दूसरे या तीसरे सप्ताह में केंद्र सरकार के अधिकारियों के साथ बातचीत हो सकती है। इस बातचीत में कर्मचारियों के डीए के बारे में चर्चा की जाएगी।
बता दें केंद्र सरकार के साथ यह बैठक पहले मई में होनी थी, लेकिन देशभर में फैले कोरोना संकट की वजह से इस मीटिंग को टाल दिया गया। फिलहाल मीटिंग इस महीने के दूसरे या तीसरे हफ्ते में हो सकती है।
केंद्र सरकार के पास कर्मचारियों के डीए की तीन किस्तें लंबित हैं, जिसका भुगतान किया जाना है। कर्मचारियों और पेंशनर्स का 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 का डीए और डीआर लंबित है। केंद्रीय कर्मचारियों का 1 जून 2020 से तीन डीए की किस्तों का भुगतान होना है, जिसे केंद्र सरकार ने 30 जून 2021 तक फ्रिज कर दिया था।
बता दें कि कर्मचारियों को अभी 17 फीसदी की दर से डीए का भुगतान होता है, आगे ये 11 फीसदी से बढ़कर 28 फीसदी होने की उम्मीद है। इससे उनकी सैलरी में जबरदस्त इजाफा होगा। वहीं कर्मचारियों को सीधे दो साल के डीए का फायदा एक साथ मिलने वाला है क्योंकि जनवरी 2020 में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 फीसद बढ़ा था, फिर दूसरी छमाही यानी जून 2020 में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी, अब जनवरी 2021 में महंगाई भत्ता एक बार फिर 4 फीसदी बढ़ा है यानी कुल 28 फीसदी हो गया है। इससे 50 लाख से अधिक कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा।
केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों और नेशनल काउंसिल-जेसीएम के बीच शुरुआती मीटिंग 8 मई को तय हुई थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे टाल दिया गया। फिर से मई के आखिरी हफ्ते में तय किया गया, लेकिन कोरोना प्रतिबंधों के चलते इस बार भी बैठक नहीं हो सकी। नेशनल काउंसिल-जेसीएम को उम्मीद है कि ये बैठक इस महीने के दूसरे या तीसरे हफ्ते में हो जाएगी।
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।