व्यापारियों के प्रतिष्ठान को खोलने के लिए थोड़ी ढील देने की मांग
दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों मंत्री से की मुलाकात
संवाददाता
देहरादून। दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष पंकज मैसोन के नेतृत्व में केबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल से मुलाकात कर बाजारों को खोलने को लेकर वार्ता की।
व्यापार मंडल के प्रतिनिध्मिंडल ने कहा कि समय आ गया जब उत्तराखण्ड के व्यापारियों को भी दुकानंे खोलने का अवसर मिले ताकि वे भी अपना कारोबार कर सके। जिसके बाद कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने एसओपी में संशोधन कर आदेश जारी किया कि लोडिंग अनलोडिंग की व्यवस्था जो केवल रात्रि को कही गई थी उसे पूर्व की भांति दिन में ही किया गया। 8 जून और 11 जून को बाजार खुलने के आदेश दिए ताकि व्यापारियों को राहत मिल सके।
साथ ही यह कहा कि आगामी 15 जून से उत्तराखण्ड के कारोबारियों को ज्यादा से ज्यादा समय और दिनों के लिए व्यापार करने के लिए ढील दी जाएगी। प्रदेश के बाजार खोले जाने पर व्यापरियों को कुछ हद तक राहत मिलेगी। सभी व्यापारियों द्वारा सुबोध उनियाल का बहुत धन्यवाद किया गया जिन्होंने व्यापारियों की समस्या को समझ कर उसका निदान किया और नई एसओपी जारी की।
इस अवसर पर पंकज डीदान, शेखर फूलारा, हरीश विरमानी, परवीन मित्तल, हरमीत जायसवाल, मनन आनंद, दिव्य सेठी, रवि वर्मा एवं संजीव कपूर आदि मौजूद रहे।
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।