यूपीजेईए की प्रान्तीय कार्यकारणी (यूपीसीएल - पिटकुल) की ऑनलाइन बैठक सम्पन्न
अपनी मांगों को लेकर यूपीजेई मुखर
संवाददाता
देहरादून। यूपीजेईए की प्रान्तीय कार्यकारणी (यूपीसीएल-पिटकुल) की ऑनलाइन बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सदस्यों ने प्रमुखता से अवर अभियंता संवर्ग के हितों से खिलवाड़ न होने देने की बात कही। सदस्यों द्वारा इसके लिए प्रदेश भर में एसोसिएशन की जिला कार्यकारणी को मजबूती प्रदान करने पर जोर दिया गया।
प्रान्तीय कार्यकारणी की ऑनलाइन बैठक में अवर अभियंता संवर्ग से जुड़े निम्न मुद्दों पर प्रमुखता से चर्चा की गयी - अवर अभियंता का प्रारम्भिक ग्रेड वेतन 01/01/06 से 4800/- किया जाए, अवर अभियंता के समस्त रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए, अवर अभियंता से सहायक अभियंता एवं सहायक अभियंता से अधिशासी अभियंता के रिक्त पदों पर शीघ्र प्रोन्नति की जाए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रान्तीय अध्यक्ष केडी जोशी ने कहा कि एसोसिएशन ने हाल ही में केन्द्रीय अध्यक्ष जेसी पंत और केंद्रीय महासचिव सन्दीप शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मुलाक़ात कर संवर्ग की मुख्य मांगों ग्रेड वेतन, पदोन्नति कोटा आदि से अवगत कराया। उन्होंने सदस्यों से जिला कमेटी के माध्यम से प्रत्येक सदस्य से संवाद स्थापित करने पर जोर दिया। उन्होंने समस्त सदस्यों से संयुक्त मोर्चा के आगामी कार्यक्रमों में सक्रियता से प्रतिभाग करने की अपील की।
प्रान्तीय महासचिव पवन रावत ने कहा कि प्रबंधन द्वारा अवर अभियंता के पदों पर समय से प्रोन्नति एवं भर्ती नहीं की जा रही है, जिसका खामियाजा क्षेत्रों में तैनात अवर अभियंताओं को ही भुगतना पड़ रहा है। क्षेत्रों में अवर अभियंताओं को कई अतिरिक्त प्रभार दिए गए हैं जिससे उनके स्वास्थ्य एवं कार्यक्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। विभागीय कार्य की गुणवत्ता पर भी असर पड़ रहा है। अवर अभियंता संसाधनों की कमी से जूझते हुए अपने दोहरे तिहरे दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं, इसके बावजूद भी उन्हें समय से एसीपी और प्रोन्नति का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने शीघ्र ही अवर अभियंता के समस्त रिक्त पदों को भरे जाने की मांग की। उन्होंने अवर अभियंता से सहायक अभियंता एवं सहायक अभियंता से अधिशासी अभियंता के रिक्त पदों पर भी शीघ्र ही प्रोन्नति किये जाने की माँग की।
प्रान्तीय महासचिव ने कहा कि क्षेत्रों में कई अतिरिक्त प्रभार देने के बावजूद भी अवर अभियंताओं को वेतन शासन के अवर अभियंता के मुकाबले कम दिया जा रहा है। इस वेतन विसंगति को दूर किये जाने हेतु उन्होंने अवर अभियंता का प्रारंभिक ग्रेड पे 01/01/06 से 4800 किये जाने की भी माँग की।
प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष बबलू सिंह ने सदस्यों से क्षेत्रों में जागरूक रहते हुए कार्य करने एवं अपनी एसीआर रिपोर्ट समय से कार्यालय में जमा करने की बात कही।
प्रान्तीय उप महासचिव मनोज कंडवाल ने कहा कि हम सभी को अपने संवर्ग के हितों की रक्षा के लिए एकजुट रहकर बिना भय के प्रयास करना होगा।
प्रान्तीय उपाध्यक्ष दीपक पाठक ने समस्त सदस्यों से संगठन से जुड़े रहकर सम्पूर्ण निष्ठा से संगठन हित में कार्य करने पर जोर दिया।
प्रान्तीय उप महासचिव विमल कुलियाल ने कहा कि हमें अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए संगठन स्तर पर सामूहिक प्रयास करने की आवश्यक्ता है।
बैठक में समस्त कार्यकारणी सदस्यों द्वारा यह भी तय किया गया कि विधुत अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा द्वारा किये जा रहे आंदोलन के क्रम में भविष्य में जो भी कार्यक्रम प्रस्तावित किये जायेंगे, एसोसिएशन के समस्त सदस्य उसमें बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी करते हुए आंदोलन को सफल बनाएंगे।
बैठक में प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष - बबलू सिंह, प्रान्तीय उप महासचिव - विमल कुलियाल , ललित डालाकोटी, प्रान्तीय संगठन सचिव - सुनील उनियाल, प्रशान्त जुयाल, अरविन्द नेगी, प्रमोद भंडारी, सन्नी गोस्वामी, आरिफ अली, सतपाल तोमर, अजय भारद्वाज, रमेश पंत, बसन्त गहतोड़ी, सुरेन्द्र भंडारी, नितिन बुड़ाकोटी सहित समस्त जिला कमेटी के अध्यक्ष एवं सचिव मौजूद रहे।
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।