शनिवार, 3 जुलाई 2021

वर्तमान दौर में आनलाइन शिक्षण का प्रभावी प्रयोग समय की मांगः प्रो0 श्रीनिवास

 वर्तमान दौर में आनलाइन शिक्षण का प्रभावी प्रयोग समय की मांगः प्रो0 श्रीनिवास



संवाददाता

देहरादून। दून विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रफाइडे लेक्चर सीरीज की कड़ी में नेशनल इंस्टिट्यूट आफ एजुकेशन प्लानिंग एडं एडमिनिस्ट्रेशन भारत सरकार के आईसीटी तथा प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर  के0 श्रीनिवास ने शिक्षण प्रशिक्षण के आनलाइन विकल्पों पर विस्तार से चर्चा की।

डा0 श्रीनिवास ने कहा कि वर्तमान कोविड-19 की चुनौतीपूर्ण वातावरण में यह एक प्रभावी विकल्प है। आज देश के कई प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में आनलाइन शिक्षण प्रयोग बेहतर एवं प्रभावी ढंग से संचालित हो रही है और आने वाले समय में यह प्रयोग बृहद पैमाने पर अपनाए जायेंगे। उन्होंने कहा कि आनलाइन शिक्षण कभी भी व्याख्यान कक्ष में किए गए शिक्षण के समतुल्य नहीं हो सकता है परंतु आज आवश्यकता है कि हम आनलाइन शिक्षण प्रविधि को उतना ही प्रभावी बनवाएं जितना कि आफलाइन शिक्षण होता है और इसके लिए पाठ्यक्रमों की पुर्न संरचना के साथ-साथ अध्यापन की वैकल्पिक विधियों पर भी विचार करना होगा। 

डा0 श्रीनिवास ने देश के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं द्वारा विकसित एवं संचालित किए जा रहे आनलाइन पाठ्यक्रम एवं शिक्षण विधियों का विस्तार से उल्लेख किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 सुरेखा डंगवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय आनलाइन पाठ्यक्रमों के दृष्टिगत शीघ्र ही एक कार्यशाला आयोजित करेगा जिससे इस प्रकार के पाठ्यक्रमों को तैयार करने में सहायता प्राप्त होगी। कुलपति ने कहा कि हमारी कोशिश है कि महामारी के दौर में शिक्षण एवं शोध प्रभावित ना हों इस दृष्टि से आनलाइन शिक्षण प्रविधियां की जानकारी प्रत्येक शिक्षक को होनी आवश्यक है। 

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 एचसी पुरोहित ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव डा0 मंगल सिंह मंद्रवाल, प्रो0 कुसुम अरुणाचलम, प्रो0 हर्ष डोभाल, उप कुलसचिव नरेंद्र लाल, सलाहकार रूसा, प्रो0 केड़ी पुरोहित, डा0 अरुण कुमार सहित शिक्षक एवं शोधार्थी उपस्थित रहे।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...