बुधवार, 14 जुलाई 2021

केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 11 फीसदी बढ़ा

 केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 11 फीसदी बढ़ा 

लेकिन पिछले 18 महीनों का एरियर नहीं मिलेगा



एजेंसी

नई दिल्ली। देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारी जिसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वो अच्छी खबर उन सबके लिए मिल ही गई। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कांप्रफेंस में ऐलान किया कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते डीए को 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया गया है। यह 1 जुलाई 2021 से लागू होगा।

पहले से ही ये खबर मिल रही थी कि केंद्र सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है और केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर लगी रोक हटा दी है। इस तरह से केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में अब 11 फीसदी की बढ़ोतरी हो गयी है, अब उन्हें 17 फीसदी के बदले 28 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। 

अगर एक-दो दिन में नोटिफिकेशन जारी हो जाता है तो ये बढ़ा हुआ डीए इसी महीने की सैलरी में आ जाएगा, वरना ये अगले महीने की सैलरी से आएगा। सरकार ने फैसला किया है 1 जनवरी 2020 से लेकर 30 जून 2021 तक केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 17 फीसदी ही रहेगा। बढ़ा हुआ डीए जुलाई 2021 से लागू होगा। इसका मतलब साफ है कि पिछले करीब 18 महीनों का कोई एरियर नहीं मिलेगा।

जब प्रेस कान्प्रफेंस में अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का डीए 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया है, तो ये किसी खुशखबरी से कम नहीं था। डीए में 11 फीसदी की बढ़ोतरी वाकई खुश करने वाली थी, लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीतता गया, कई बातें सामने आने लगीं। पता चला कि पिछले 18 महीनों का एरियर नहीं मिलेगा। देखा जाए तो भले ही अभी 11 फीसदी की शानदार बढ़ोतरी आपको खुश कर रही है, लेकिन पिछले 18 महीनों का एरियर नहीं मिलना आपका नुकसान है।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...